फिल्म

कटरीना ने शाहरुख को किया Kiss, जीरो में सलमान का देसी अंदाज

कटरीना ने शाहरुख को किया Kiss, जीरो में सलमान का देसी अंदाज

शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जीरो का दूसरा गाना इश्कबाजी र‍िलीज हो गया है. गाने में सलमान खान और शाहरुख खान की देसी अंदाज में जुगलबंदी देखने को मिल रही है. गाने को सोशल मीड‍िया पर शेयर करते हुए शाहरुख खान ने खास मैसेज ल‍िखा है, अकेले चले थे इश्क के सफर पर, करने महबूब को राजी, दोस्त ऐसा मिला राह में,कर आए इश्कबाजी.

ये भी पढ़ें...