पूछ-ताछ
apnamorcha.com को अस्तित्व में लाने के पीछे का मकसद महज इतना हैं कि आप छत्तीसगढ़ के साथ- साथ देश के अन्य हिस्सों की सच्ची और अच्छी खबरों को पढ़ सकें। ऐसे समय जबकि खबरें संपादक नहीं बल्कि सरकार में बैठे अफसर तय करते हैं तब हमने तय किया है बगैर दबाव के असल खबरें लिखेंगे। हम बेमतलब की घटिया तरीके से चलने वाली ब्रेकिंग- फ्रेकिंग न्यूज की दौड़ में शामिल नहीं है। खबरों के भीतर की खबर बेहद साफगोई के साथ आप तक पहुंचे यहीं हमारी प्राथमिकता है और जिम्मेदारी भी।
इस साइट के लिए लिखने वाले लेखकों/ विचारकों/ पत्रकारों को फिलहाल हम किसी भी तरह का पारिश्रमिक या मानदेय देने की स्थिति में नहीं हैं। हमारा मानना है कि जन की पत्रकारिता जनता की भागीदारी से सुरक्षित रह सकती हैं। इस साइट को जीवित रखने के लिए जन का सहयोग अपेक्षित है। आपके बहुमूल्य सुझावों का भी हम स्वागत करेंगे।
अपना मोर्चा डॉट कॉम में प्रकाशित किसी भी खबर अथवा विचार के लिए संपादक की सहमति अनिवार्य नहीं... तथापि असहमति से संबंधित सभी विवादास्पद मामले केवल राजधानी रायपुर न्यायालय के अधीन होंगे.