देश

धवलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के लिए पक्का रास्ता की मांग

धवलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के लिए पक्का रास्ता की मांग

गरियाबंद. गरियाबंद जिले के वनग्राम धवलपुर में दंतेश्वरी माता का एक प्रसिद्ध मंदिर है. श्रद्धालुओं की आस्था है यहां पूजा-अर्चना से जीवन की बहुत सी दिक्कतों का समाधान हो जाता है, लेकिन मंदिर जाने के लिए श्रद्धालुओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां पहुंचने का मार्ग काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. इसके अलावा रास्ता बेहद संकीर्ण यानी सकरा भी है. धवलपुर और उसके आसपास के ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से कई मर्तबा पक्का मार्ग बनाने की मांग की है, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया है. प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद एक बार फिर ग्रामीणों ने जिले के जिम्मेदार अधिकारियों से पक्का मार्ग निर्माण करने की अपील की है.

 

ये भी पढ़ें...