विशेष टिप्पणी
अगर आप शादी करने जा रहे हैं तो आपको मिल सकता हैं डिस्काउंट, बस...आपको दिखानी होगी कश्मीर फाइल्स की टिकट
रायपुर. अब इसमें कोई दो मत नहीं कि देश अजीब तरह की बेवकूफियों से घिर गया है. कोई बड़ी बात नहीं कि एक रोज आप किसी मजबूत सी दीवाल की खोज में निकलेंगे और वहां अपना सिर पटककर खुद को रक्त रंजित कर लेंगे. जब हर रोज नई-नई तरह की मूर्खताएं सामने आ रही है तो लगता है कि अब खुद का बलिदान ही हमारी बेचैन आत्मा को मोक्ष प्रदान कर सकता है.
अभी थोड़ी देर पहले ही फेसबुक पर एक पोस्टर देखा. वही पोस्टर जो आप इस खबर में देख रहे हैं. इस पोस्टर में लिखा हुआ था- जो लोग फिल्म कश्मीर फाइल्स देख चुके हैं अगर वे शादी करते हैं तो उन्हें 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. पोस्टर में छूट देने वाले का फोन नंबर भी दिया हुआ था. मुझे लगा कि दिए गए नंबर पर बातचीत कर लेनी चाहिए क्योंकि कई बार पोस्टर में झूठ भी चस्पा होता है. मैंने फोन लगाया तो पंड़ित रवींद्र कुमार शास्त्री ने फोन उठाया. उन्होंने बताया कि पोस्टर में जो कुछ लिखा हुआ है वह पूरी तरह से सच है. यह छूट उन लोगों को ही दी जा रही है जो कश्मीर फाइल्स देख चुके हैं. उन्हें छूट हासिल करने के लिए फिल्म की टिकट दिखानी पड़ेगी. मैंने कहा- क्या आरआरआर की टिकट से काम नहीं चलेगा ? पंड़ित जी ने कहा- आरआरआर भी अच्छी फिल्म है, लेकिन अभी हमारे लिए कश्मीरी फाइल्स जरूरी है. हमें ही नहीं मालूम था कि पंड़ितों के साथ कितना अत्याचार हुआ है. जब फिल्म देखी तब पता चला कि बहुत बुरा हुआ है. हमने तय किया है कि फिल्म के प्रमोशन के लिए हम शादी-ब्याह के अलावा हवन, जन्मकुंडली बनाने और गाड़ी पूजन में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान करेंगे. शादी में पूजन के लिए हम 11 हजार रुपए लेते हैं लेकिन कश्मीर फाइल्स देखने वाले जोड़ों की शादी मात्र 5 हजार पांच सौ रुपए में कर दी जाएगी.
कश्मीर फाइलस के प्रमोशन का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी सोशल मीडिया में एक राष्ट्रभक्त अनिल शर्मा का पोस्टर वायरल हुआ था. उस पोस्टर में लिखा था कि जो कोई भी कश्मीर फाइल्स की टिकट दिखाएगा उसे गाय के दूध में डिस्काउंट दिया जाएगा. पोस्टर में यह भी उल्लेखित था कि जो दूध 44 रुपए लीटर में बेचा जाता है उसे 35 रुपए लीटर में बेचा जाएगा. कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन को लेकर संघ, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद और भाजपा के लोग किस ढंग से सक्रिय रहे हैं यह किसी से छिपा नहीं है. बकायदा झुंड बनाकर... उत्तेजक और भड़काऊ नारा लगाकर यह सिनेमा देखा और दिखाया गया है. संघियों ने हाल के भीतर नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे...प्रार्थना गायी है और उसका वीडियो वायरल किया है. मैं पहले भी लिख चुका हूं. एक बार फिर से लिख रहा हूं कि कश्मीर फाइल्स ने भले ही अपने उपायों से दो-ढ़ाई सौ करोड़ का बिजनेस कर लिया है, लेकिन यह फिल्म निहायत ही गंदे मकसद से बनी इतिहास के कूड़ेदान में फेंकी जाने वाली एक घटिया फिल्म है.
और हां... इस घटिया फिल्म के प्रमोशन के लिए फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी इन दिनों बैंकाक-पटाया में हैं. पति-पत्नी का हंसता हुआ वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग उनकी इस यात्रा पर लिख रहे हैं-देश जल रहा है... वो बैंकाक में हंस रहा है. राधेश्वर शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा है- बैंकाक की मौज तो जनेऊधारी ब्राम्हण के अलावा और कोई दूसरा ब्राम्हण नहीं ले सकता है. यदुवंश नाम के एक यूजर की टिप्पणी है- ये लोग भारत में आग लगाकर बैंकाक में मौज-मस्ती कर रहे हैं.
राजकुमार सोनी
9826895207