फिल्म

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर पत्रकार रवीश कुमार की मजेदार पोस्ट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर पत्रकार रवीश कुमार की मजेदार पोस्ट

आलिया और रणबीर को शुभकामनाएँ.आलिया भट्ट मेरी पसंदीदा अदाकाराओं में से एक हैं. लगता है कोविड के कारण शादी का कार्ड नहीं भेजा, लेकिन किसी अपरिचित को कोई कैसे बुला सकता है. रणबीर भी मेरे बचपन के दोस्त नहीं हैं. फिर भी दोनों की फ़िल्मों से एक रिश्ता तो है ही. दोनों रिश्ता बना रहे हैं तो हम भी ख़ुश हैं. उम्मीद है मीडिया दोनों की शादी का कवरेज ठीक से करेगा. ऐसा न हो कि सात फेरे का लाइव कवरेज चल रहा हो और बीच में अचानक मन की बात का प्रसारण होने लगे. माननीय प्रधानमंत्री से अपील है कि जब तक शादी का कवरेज चल रहा हो तब तक टीवी पर न आएँ. शादी में जाने वाले मेहमान कैमरे पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज़रूर करें वर्ना उनके घर लौटने से पहले ईडी वाले पहुँच चुके होंगे. जिन स्टार को बुलावा आया है उनसे भी अपील है कि शादी के वेन्यू में जाते वक़्त थोड़ा दरवाज़ा और खोल दें ताकि बाहर खड़े पत्रकार मित्रों को कुछ विज़ुअल मिल जाए. इतना भी भाव न खाएँ कि आलिया ने उन्हीं को बुलाया है और किसी को नहीं. मेरी बातों का ध्यान रखें और शादी का आनंद उठाएँ. और हाँ नींबू महँगा है तो इसका मतलब नहीं कि बारात से लौटते वक़्त जेब में रख लें और आलिया के टेंट वाले का नुक़सान पहुँचा दें. बाक़ी हिन्दी मीडियम वाले इस पोस्ट को पढ़ कर ज़्यादा दांत न चियारें. गणित और अंग्रेज़ी पर ध्यान दें. नहीं तो जुलूस में भेज दिए जाएँगे दूसरे लोगों को गाली देने के लिए. मेरी बात को गंभीरता से लीजिए. जिस तरह से आप महंगाई को गंभीरता से लेते हैं. मौज कीजिए.

ये भी पढ़ें...