संस्कृति
लोक गायिका सीमा कौशिक को क्यों कहना पड़ा- जाकर यूपी-बिहार देखो... पता चल जाएगा छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से गानों पर डांसर कमर हिला रही है?
छत्तीसगढ़ में कलाकारों के बीच गंभीर तरह की लड़ाईयां चलती है. यह लड़ाई यहां निर्मित होने वाली फिल्मों में भी नजर आती है. विवेक सार्वा की फिल्म मंदराजी धीरे-धीरे रप्तार पकड़ रही थीं इस बीच थियेटर मालिकों ने अल्टीमेटम दे दिया कि हर हाल में 8 अगस्त तक थियेटर खाली कर देना है. यहां के थियेटरों में एक गुट विशेष का कब्जा है. वे जिसकी फिल्म चाहे उसे चलने देते हैं और जिनसे उन्हें खतरा नजर आता है उनकी फिल्मों का बंटाढार कर दिया जाता है. बहराल फिल्म से अलग लोक गायकों के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है. छत्तीसगढ़ के कुछ नामचीन कलाकारों ने घोषणा कर दी है कि कोई भी एक-दूसरे का गाना नहीं गाएगा. इस सोच के पीछे की मानसिकता शायद यह हो सकती है कि कुछ नया और मौलिक सामने आएगा. नामचीन कलाकारों की इस घोषणा का जबरदस्त विरोध भी हो रहा है. कला और संस्कृति के जानकार इस प्रतिबंध को अनुचित मान रहे हैं. कलाकारों का कहना है कि फिर तो किसी को भी किशोर कुमार, मुकेश और अन्य लोक गायकों के गानों को गाना ही नहीं चाहिए ? लोक गायिका सीमा कौशिक ने सोशल मीडिया में एक मैसेज भेजकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने की गुहार लगाएगी. उन्होंने गायकों से कहा है- जाकर यूपी-बिहार देखो... पता चल जाएगा छत्तीसगढ़ के कौन-कौन से गानों पर डांसर कमर हिला रही है?
सबो कलाकार साथी मनसे मोर बिनती हे के ऐक दूसर के गीत ला कोई मत गाये कहिके अपन आप मा छोटे मत बनाव. हम सबला ऐ सोचना चहिऐ के हम अपन कला अउ संस्कृति ला कईसे बचावन. आज ईही छत्तीसगढ़ के कला अउ नृत्य ला यूपी बिहार मा कुछ लड़की डांसर अउ कुछ दलाल मिलके हमर कला संस्कृति के धज्जी उड़ाते .तेखर कोनो ला चिन्ता नईऐ छत्तीसगढ़ के मंच मा ऐक दूसर के गीत ला मत गाव कहिके उलझे हव एक बार यूपी बिहार जाके के देख लेतेव काखर- काखर गीत मा ए डांसर मन अपन कमर ला हिलाथे. काबर के भोजपुरी गीत में तो नाचते होही, लेकिन बुलाने वाले ला तो पता हे ना के ऐहा छत्तीसगढ़ ले आऐ हे ता छत्तीसगढ़ी गीत मा भी नचवा के देखें जाऐ, ऐ बात ला कोनो नई सोचतथव. ऐखरे खातिर नई सोचत थव के ईहा जब कार्यक्रम के सिजन आही तहां उही लड़की मन वापस छत्तीसगढ़ आके ऐ मोर पालटी ऐ मोर पालटी कहिके समलित हो जाथे. अब जागो अपन अधिकार ला मांगों.
-सीमा कौशिक