अंदरखाने की बात

खुद को तोपचंद समझने वाले नेताजी का ऑडियो वायरल

खुद को तोपचंद समझने वाले नेताजी का ऑडियो वायरल

छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक नेता जी का ऑडियो जबरदस्त ढ़ंग से वायरल हो रहा है. ऑडियो में नेताजी यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्होंने रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कन्हैया अग्रवाल नाम के प्रत्याशी को इसलिए टिकट दिलवाई थीं ताकि भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जिताया जा सकें. ऑडियो में नेताजी यह भी कह रहे हैं कि उनके लिए पैसा कौड़ी कोई मायने नहीं रखता. जब 20 लाख बोलता हूं...20 लाख मिल जाता है. अपनी पहुंच और ताकत का हवाला देते हुए वे आगे कहते हैं कि उनके एक मैसेज से ही काम हो जाता है.इसके लिए उनको किसी भी नेता को माला पहनाने की जरूरत नहीं पड़ती. नेता जी की बात को सुनकर एक सीमेंट कंपनी का विज्ञापन याद आता है. इस विज्ञापन में राजेंद्र गुप्ता अपनी करारी आवाज़ में कहते हैं- इस सीमेंट में जान है. ( नेता जी की बात को सुनकर भी यहीं लगता है उनसे बड़ा तोपचंद कोई दूसरा नहीं है. ) गौरतलब है कि नेताजी की करतूतों को लेकर जगदलपुर की एक एनजीओ संचालिका ने भी मुख्यमंत्री के पास लिखित शिकायत भेजी है. अपनी शिकायत में महिला ने कहा है कि नेताजी के दो गुर्गे उन्हें लगातार प्रताड़ित और ब्लैकमेल कर रहे हैं. खबर है महिला की शिकायत के बाद नेताजी ने एक पत्रकार को भी धमकी-चमकी दी है. पत्रकार ने भी नेताजी की आवाज़ रिकॉर्ड कर ली है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन से जुड़े बड़े नेताओं को नेताजी पर अंकुश लगाना चाहिए.स्मरण रहे कि चुनाव के समय सरकार को कटघरे में खड़ा करने के लिए इसी तरह के टेप-टॉप उपयोग में लाए जाते हैं. अभी से चेत जाना ज्यादा ठीक होगा.

ये भी पढ़ें...