अंदरखाने की बात

मुंह मांगी कीमत पर होती है ओम, आर्या ट्रेडर्स और टेक्निकल टूल्स सेल्स से बिजली उपकरणों की खरीदी

मुंह मांगी कीमत पर होती है ओम, आर्या ट्रेडर्स और टेक्निकल टूल्स सेल्स से बिजली उपकरणों की खरीदी

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिजली घरों में बिजली के उपकरणों की सप्लाई बहुत से सप्लायर यानि अधिकृत विक्रेता करते हैं, लेकिन हाल-फिलहाल कोरबा के ओम ट्रेडर्स, आर्या ट्रेडर्स और टेक्निकल टूल्स सेल्स के सप्लायरों का दबदबा कायम है. छत्तीसगढ़ राज्य की बिजली उत्पादन कंपनी ने अब तक उक्त तीन सप्लायरों से ही सर्वाधिक खरीदी की है. बिजली के उपकरणों की खरीदी खुली निविदा में सस्ते दर पर हो सकती थीं, लेकिन यह काम सिंगल टेण्डर के माध्यम से ही किया जा रहा है. चूंकि अधिकांश खरीदी छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी ने ही की है इसलिए सभी सिंगल टेण्डर की जांच की मांग भी उठ गई है.

...तो इस वजह से बढ़ जाते हैं रेट

कभी एक आदेश को जारी करने में महीनों लग जाते थे, लेकिन ओम, आर्या और टेक्निकल टूल्स से जुड़े लोगों को दस-बारह दिन में ही उपकरणों की सप्लाई का आर्डर दिया जाना अफसरों को उपकृत किए जाने की तरफ इशारा करता है. अंदरखाने की खबर हैं कि उक्त सप्लायरों को अमूमन हर हफ्ते उपकरणों की सप्लाई का आदेश थमा दिया जाता है. बताते हैं कि जो सप्लायर OEM ( मूल उपकरण उत्पादक ) यानि कंपनी का ओरिजनल पार्ट सप्लाई करते हैं वे हर साल उपकरणों की कीमत बढ़ा देते हैं. यदि किसी बिजली घर के किसी हिस्से का कोई पार्ट खराब हो गया तो खराब पार्ट को तब बदला जाता है जब ओरिजनल उपकरण की सप्लाई हो जाती है. बाजार में जो उपकरण दीगर कंपनियों का सस्ते और अच्छे दर पर मिलता है, वही मंहगे रेट पर खरीदा जाता है. कंपनियों के अधिकृत सप्लायर रेट बढ़ोतरी दर्शाकर अपना मुनाफा कमाते हैं. सूत्रों का कहना है कि कई बार पार्ट खराब भी नहीं होता है तब भी उसे खराब कर दिया जाता है या खराब बता दिया जाता है. बहरहाल ओम,आर्या ट्रेडर्स  टेक्निकल टूल्स सेल्स पर बिजली अफसरों की खास मेहरबानी को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य बिजली उत्पादन कंपनी के पूर्व एमडी राजेश वर्मा के जाने के बाद सभी तरह की खरीदी को लेकर जांच की मांग की जा रही है.

ये भी पढ़ें...