अंदरखाने की बात

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में पदस्थ अफसर को लेकर महिला ने कहा- मुझे फोन करके अकेले में बुलाते हैं और...

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में पदस्थ अफसर को लेकर महिला ने कहा- मुझे फोन करके अकेले में बुलाते हैं और...

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल इन दिनों सुर्खियों में हैं. कई तरह की उठापटक और शिकायतों के बीच कोरबा के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र में कार्यरत एक महिला सुरक्षाकर्मी ने वहां पदस्थ एक अतिरिक्त मुख्य अभियंता पर गंभीर आरोप जड़ते हुए दर्री थाने में शिकायत दी. हालांकि बाद में समझाइश के बाद महिला ने शिकायत वापस ले ली. दर्री थाने के प्रभारी राजेश जांगडे ने बताया कि महिला ने एक अफसर को लेकर शिकायत दी थी. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि अफसर उनके प्रति दुराग्रह रखते हैं और फोन करके बार-बार अकेले में मिलने के लिए बुलाते हैं. जांगड़े ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लेकर जांच-पड़ताल प्रारंभ की गई थीं. अभियंता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन अचानक महिला ने अपनी शिकायत वापस ले ली. जांगड़े ने कहा कि अब महिला पर किसी का दबाव था या कोई और कारण... वे कुछ नहीं कह सकते, लेकिन यह साफ है कि अगर महिला अपनी शिकायत पर कायम रहती तो एफआईआर दर्ज हो जाती.

इधर अतिरिक्त मुख्य अभियंता का कहना है कि उन्होंने कभी किसी के साथ खराब व्यवहार नहीं किया. अगर महिला सच्ची होती तो अपने आरोपों पर कायम रहती है. महिला को मालूम था कि वह झूठे आरोप लगा रही है इसलिए उसने शिकायत वापस ले ली. लेकिन लगता है किसी ने महिला को मेरे खिलाफ भड़काया है. अभियंता ने बताया कि वे अपने स्तर पर इसकी जांच-पड़ताल करवा रहे हैं. जो कोई भी इस घिनौने खेल के पीछे होगा जल्द ही उसका चेहरा बेनकाब कर दिया जाएगा. ( खबर में अफसर के नाम का खुलासा इसलिए नहीं किया जा रहा है क्योंकि एफआईआर दर्ज नहीं हुई. महिला ने अपनी शिकायत भी वापस ले ली है. ) 

इधर सूत्रों का कहना है कि अफसर को ताप विद्युत संयंत्र में पदस्थ कार्यपालक निदेशक और राजधानी रायपुर में बैठे कुछ अफसरों का संरक्षण प्राप्त है. बड़े अफसरों के संरक्षण की वजह से उसका हौसला बढ़ता जा रहा है. ताप विद्युत संयंत्र में पदस्थ सूत्रों का कहना है कि अफसर लंबे समय से कोरबा में ही पदस्थ हैं. अपने मातहतों के साथ बदसलूकी करना उसकी फितरत में शामिल हैं.बताया जाता है कि जैसी शिकायत महिला सुरक्षाकर्मी ने की है...वैसी शिकायत तीन-चार बार पहले भी हो चुकी है. हर बार अफसर अपने रसूख के चलते बच निकलता है.

 

ये भी पढ़ें...