संस्कृति

 डिस्को डांसर

डिस्को डांसर

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ने की ताकत और हिम्मत जुटा रहे हैं तो प्लीज वक्त निकालकर मिथुन पर फिल्माए गए आईएमए डिस्को डांसर जैसे गीत को देखने की कोशिश भी करिएगा. यह गीत यू ट्यूब पर मौजूद है. हमारे जमाने में- मौसम है गाने का...गाने का बजाने का... हंसने का हंसाने का...ये जीवन ये दुनिया सपना है दीवाने का...यानी गन मास्टर जी 9 मतलब डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती का उदय हो चुका था. थोड़ा बहुत नाचना-गाना तो हम भी जानते थे, लेकिन मिथुन के आने के बाद ही पहली बार यह पता चला कि कोई डिस्को डांस भी होता है. अब इसे मिथुन का प्रभाव कहे या कुछ और... लेकिन उनकी आत्मा हर लड़के में घुसी हुई दिखती थीं. जिसे देखो वहीं डिस्को और कराटे वाला पोज देते हुए मिलता था.

मां ने कहा- सब्जी ले आ. तुरंत कराटे वाला पोज. कमर का झटका....लाओ झोला. बाप ने कहा- दाढ़ी बनाने वाला ब्लेड नहीं है. जा रे...ब्लेड ले आ... फिर कराटे वाला पोज. कमर का जोरदार झटका... लाओ आठ आना. सेक्टर छह भिलाई के बाद जब हमारा परिवार रिसाली सेक्टर में शिफ्ट हुआ तब अचानक एक रोज एक रिक्शा घर के सामने से गुजरा. रिक्शे में बैठा एक शख्स अमीन सयानी का बाप बनकर अनाउंसमेंट कर रहा था-जी हां...भाइयों और बहनों आज नवयुवक गणेश पंडाल पर देखिए दानी का डिस्को डांस... ऐसा डांस जो आपने कभी नहीं देखा होगा. एलाउंसर बकते जा रहा था- रहस्य और रोमांच से भरपूर डांस.... जी हां... भाइयों और बहनों दानी को कई गणेश पूजा पंडालों में बेस्ट डांसर का अवार्ड मिल चुका है. आइए-आइए... अवश्य आइए.

रात आठ बजे ही मैं अपने एक दोस्त के साथ दानी का डिस्को डांस देखने के लिए पहुंच गया था, लेकिन यह क्या... वहां सबसे ज्यादा भीड़ लड़कियों और महिलाओं की थीं. बस... प्रोग्राम शुरू होते ही दानी ने वैसे ही इंट्री मारी जैसे मिथुन ने फिल्म डिस्को डांसर के गाने- आई एम ए डिस्को डांसर में मारी थीं. दानी मिथुन बनकर नाच रहा था और लड़कियां चीख रही थीं. चिल्ला रही थीं. मैं अपने दोस्त के साथ लड़कियों के पास ही खड़ा था. जैसे ही एक गाना खत्म होता, पैसों की बौछार हो जाती.

उधर दूसरे गाने की तैयारी होती और इधर लड़कियों की प्रतिक्रिया होती- 1- हाय राम...कितना मस्त नाचता है न? 2- मेरी सहेली का भाई है. 3- कभी मिलवाना न? 4- नहीं कमीनी तू पटा लेगी तो ? 5-तूने पटा लिया है क्या ? 6- नहीं... रे... उसको तो उषा आंटी लाइन मार रही है. ... तो मेहरबान... कदरदान पेश है डिस्को के बादशाह दानी का अगला डांस- तू मुझे जान से भी प्यारा है... तेरे लिए सूना जग सारा है. फिल्म का नाम है वारदात...और गायिका है उषा उथुप और हरदिल अजीज बप्पी लहरी......ईईई.....ईईई. ( अब डिस्को प्रोग्राम में माइक तो इको होगा न ? ) अब यह तो ठीक-ठाक पता नहीं कि डिस्को की वजह से दानी ने कितनी लड़कियों से प्यार किया ? और कितनी लड़कियों ने दानी की प्रतिभा पर भरोसा जताकर अपना सब कुछ नयौछावर करने पर विचार किया? लेकिन यह तय था कि हम सभी दोस्त दानी से जलते थे. पता नहीं हमारी जलन स्वाभाविक थीं या गैर स्वाभाविक... लेकिन हम सोचते थे- पता नहीं लड़कियों को क्या हो गया है? लडकियां कब समझेगी कि सच्चा प्यार डिस्को में नहीं... अभिताभ के डांस में कहीं छिपा है.

एक दिन यह सूचना अवश्य मिली कि किसी मामूली से छोकरे ने दानी को धो दिया है. सूत्रों के अनुसार महान डिस्को डांसर दानी देश- दुनिया की लड़कियों के प्यार के आमंत्रण को लगातार ठुकराकर अपने डिस्को वाले जूते के नीचे कुचल रहे थे. एक रोज एक मामूली से छोकरे ने उसे शास्त्रीय तरीक़े से इसलिए धो दिया था क्योंकि दानी ने उस गरीब के प्यार का रास्ता रोककर यह बताने की धृष्टता कर दी थीं कि वह भिलाई का बेस्ट डिस्को डांसर है.

आपके मोहल्ले में भी एक न एक डिस्को डांसर अवश्य पैदा हुआ होगा? एक बार बड़े भैया गणेश पूजा आयोजन के अध्यक्ष बने थे. हर सुबह उनसे मिलने के लिए एक न एक डिस्को डांसर घर पर आता था. एक मर्तबा एक डांसर माथे पर पट्टी, जलने-बुझने वाली ड्रेस और हाथ में लकड़ी वाली गिटार थामकर घर आ गया था. डिस्को डांसर की दिली ख्वाहिश थीं कि एक बार... बस... एक बार उसे सार्वजनिक मंच पर प्रतिभा दिखाने का मौका दे दिया जाय. शाम को उसकी ख्वाहिश पूरी हो गई लेकिन वह दानी जैसा जलवा नहीं बिखेर पाया.

 

राजकुमार सोनी की फेसबुक वाल से

ये भी पढ़ें...