देश

शंकरलाल का जीवन बचाने आगे आया मसीही समाज

शंकरलाल का जीवन बचाने आगे आया मसीही समाज

रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पन्नालाल की अगुवाई में मंगलवार को एक प्रतिनिधि मंडल  ने पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी से मुलाकात की. फोरम के सदस्यों ने बताया कि जिला जांजगीर चांपा की तहसील नवागढ़ के ग्राम गोधना के रहने वाले 40 वर्षीय शंकरलाल साहू ने तीन साल पहले विधिवत तरीके से धर्म परिवर्तन कर लिया था, लेकिन इसके बाद उसके चचेरे भाइयों ने उसे प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया. फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने कहा कि शंकरलाल के घर के सामने बाधा खड़ी कर दी गई है. इतना ही नहीं चचेरे भाई उसे न तो खेती करने देते हैं और न ही हैंडपंप से पानी निकालने देते हैं. आए दिन उसके परिवार के साथ मारपीट की जा रही है. उन्होंने बताया कि शंकरलाल अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत थाने में करता रहा है, लेकिन उचित कार्रवाई के अभाव में उसे और उसके परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है. फोरम के सदस्यों ने पुलिस प्रमुख को एक-दो अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि समाज से बहिष्कृत व्यक्ति समय पर न्याय नहीं मिल पाने की दशा में खुद को अपमानित महसूस करते हुए घातक कदम उठा लेता है. पुलिस महानिदेशक ने प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने सभी पक्षों को बुलाकर सामाजिक बैठक की जाएगी और समस्या का हल ढूंढ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें...