देश

बाबू मोशाय...2024 में जमकर खेला होबे

बाबू मोशाय...2024 में जमकर खेला होबे

नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर जबरदस्त ढंग से हमले कर रही है.उनके हमले से भाजपा घबराई हुई भी है. केंद्र के सारे मंत्रियों और हथकंड़ों को झोंक देने के बाद भी पश्चिम बंगाल में भाजपा की जिस ढंग से फजीहत हुई हैं उसे लेकर अब भी तंज कसा जाता है.जैसे ही कोई भक्त यह बताने की चेष्टा करता है कि मोदी को 2024 में क्यों वोट दिया जाना चाहिए...वैसे ही कोई न कोई टिप्पणी सुनने को मिल जाती है. ज्यादातर लोग तो यहीं कहते हैं- बाबू मोशाय...2024 में तो खेला होबे और भीषण होबे. जमकर होबे.

इधर कोलकाता में बुधवार को ममता बनर्जी ने एक बार फिर से दोहराया कि वह 2024 के चुनाव में भाजपा को पूरे देश में हारते हुए देखना चाहती हैं.

दरअसल पश्चिम बंगाल में भाजपा को धूल चटा देने के बाद अब ममता बनर्जी अन्य राज्यों में टीएमसी के पैर जमाने में लगी हुई हैं. इस बीच कई कांग्रेसी नेताओं के टीएमसी ज्वाइन करने को लेकर टीएमसी और कांग्रेस समर्थकों के बीच अनबन की खबरें भी सामने आई हैं.

ठीक एक दिन पहले गोवा में भी ममता बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें भाजपा से चरित्र प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं है.ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आपका मुकाबला करने नहीं आई हूं. मैं नहीं चाहती कि बाहरी लोग गोवा पर नियंत्रण करें.

ममता बनर्जी का दावा है कि गोवा, उत्तर प्रदेश और पंजाब सहित जिन राज्यों में 2022 की शुरुआत में चुनाव होना है वहां से भाजपा अस्त प्रारंभ हो जाएगा और यह चलन पूरे देश में दिखाई देगा. ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को भगवा संगठन को लेकर बड़े-बड़े दावे करने के बजाय बीजेपी के खिलाफ जोरदार ढंग से लड़ना चाहिए. कुछ दिनों पहले ममता बनर्जी ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने इशारों में यह तो बता ही दिया था कि वह यूपीए से इतर 2024 के लोकसभा चुनाव में एक तीसरा फ्रंट तैयार करने की कोशिश में लगी हुई है.

 

ये भी पढ़ें...