देश

किस हालात में हैं आदिवासी... तीन दिवसीय गोष्ठी में होगा मंथन

किस हालात में हैं आदिवासी... तीन दिवसीय गोष्ठी में होगा मंथन

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28 से 30 अक्टूबर तक आदिवासी समाज की दशा और दिशा पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. राजभाषा आयोग और “गोंडवाना स्वदेश” नाम की एक मासिक पत्रिका के बैनर तले इस विचार गोष्ठी का आयोजन शहीद स्मारक भवन में होगा.कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रमेश ठाकुर ने बताया कि इस तरह की संगोष्ठी वर्ष 2019 में भी आयोजित की गई थीं. तब देश भर से बुद्धिजीवियों ने आदिवासी समाज के विभिन्न पहलुओं जैसे: सभ्यता, संस्कृति, शिक्षा, कला, साहित्य और उनकी चुनौतियों पर मंथन किया था.

गोल्डी एम.जार्ज ने बताया कि इस गोष्ठी से आदिवासियों के समस्त अधिकारों व उसके क्रियान्वयन पर सकारात्मक प्रभाव पडे़गा साथ ही सांस्कृतिक विविधता के बाद एकजुटता भी कायम होगी. संगोष्ठी के संयोजक डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि संगोष्ठी में देश भर के बुद्धिजीवियों के अलावा समुदाय के मुखिया भाग लेंगे. गोष्ठी में देश मूल निवासी समाज की समस्याओं को लेकर मंथन किया जाएगा. कार्यक्रम में शिक्षाविद, शोधार्थी, नामी लेखक, पत्रकार, नीति-निर्माता,बुद्दिजीवी तथा सामाजिक कार्यकर्ता आदि बड़ी संख्या में जुटेंगे. कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों में प्रो .वर्जिनियस खाखा (पूर्व अध्यक्ष, खाखा कमेटी नयी दिल्ली),सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका ,झारखंड से कुलपति प्रो.सोनाझारिया मिंज.,प्रो सूर्या बाली (फैमिली मेडिसिन, एम्स ,भोपाल ),प्रो.बिपिन जोजो (डीन स्कूल आफ सोसल वर्क),प्रणव डैले,सदस्य संयुक्त राष्ट्र आदिवासी मंच,जेरोम जेराल्ड कुजूर,मानव अधिकार कार्यकर्ता झारखंड, गोपीनाथ मांझी ,उडी़सा के जमीनी सामाजिक कार्यकर्ता,मुकेश बरुआ,मानव अधिकार कार्यकर्ता, हेमंत दलपति (डिपार्टमेंट ऑफ टीचर एजुकेशन, उडी़सा),एड्वोकेट रजनी सोरेन, सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया, डॉ जितेन्द्र प्रेमी,सुश्री दयामणि बारला,प्नो.निस्तार कुजूर,प्रो. एल.एस.निगम ,कुलपति शंकराचार्य यूनिवर्सिटी और छत्तीसगढ़ के  आदिवासी क्षेत्र की जमीनी सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोरी शामिल है. आदिवासी समाज की दशा और दिशा पर कई शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे. कार्यकम के संरक्षक मंडल में डॉ. गोल्डी एम. जॉर्ज, डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’, डॉ. निस्तर कुजूर, डॉ. जयलक्ष्मी ठाकुर, डॉ. उदयभान सिंह चौहान हैं. संगोष्ठी के सह संयोजक डॉ. रामचंद साहू,  आयोजन समिति में डॉ. अनीश कुमार, अश्विनी कांगे, मोहित राम चेलक, पूनम साहू, अंजलि यादव, गणेश कुमार कोशले, अंकिता अंधारे,दीपिका यादव, अग्निश, पंचशील श्यामकर, बृजेश प्रसाद, रजनीश कुमार अम्बेडकर, डॉ. ललित कुमार, विवेक सकपाल को शामिल किया गया है. यह जानकारी संगोष्ठी की मीडिया प्रभारी पूनम साहू ने दी है.

                     

 

 

ये भी पढ़ें...