पहला पन्ना

लोग पूछ रहे हैं सवाल... जबरदस्त ढंग से वायरल हो रही है रमन सिंह की दो तस्वीर

लोग पूछ रहे हैं सवाल... जबरदस्त ढंग से वायरल हो रही है रमन सिंह की दो तस्वीर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह की दो तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. यह तस्वीर 22 जून को भाजपा की ओर से दिए गए धरने से संबंधित है. एक तस्वीर में भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल और अन्य नेताओं के साथ रमन सिंह बैठे हुए हैं.सोशल मीडिया में पूछा जा रहा है कि भाई आप लोग इतने उदास क्यों हो.क्या इसलिए उदास हो कि धरना-प्रदर्शन करने की आदत नहीं है. बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल को लेकर एक टिप्पणीकार ने लिखा है- ये बूढ़ा तालाब भी गजब की जगह है. जो लोग कभी बूढ़ा तालाब के पास धरना देने वालों की नहीं सुनते थे वही बूढ़ा तालाब उन्हें अपनी ओर खींच लाया. इसे कहते हैं प्रकृति का न्याय.

दूसरी तस्वीर में रमन सिंह भाषण दे रहे हैं और ब्लैककेट कमांडों उनके आसपास खड़े हैं. अब धरने के दौरान उनका भाषण ओजस्वी था या नहीं यह तो नहीं मालूम... लेकिन इस तस्वीर को लेकर भी यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि ब्लैककेट कमांडों उनके साथ क्या कर रहे हैं. क्या ब्लैककेट कमांडो को धरना स्थल पर मौजूद रहना चाहिए. मजे की बात यह है कि धरना स्थल पर जनता को संबोधित करने गए रमन सिंह को ब्लैक कैट कमांडो ने भाषण के दौरान ऐसे घेर लिया था जैसे कोई सरकारी कार्यक्रम हो. लोग पूछ रहे हैं कि आखिरकार छत्तीसगढ़ की मेहनतकश जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा रमन सिंह की सुरक्षा में जबरन बरबाद क्यों किया जा रहा है. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री की एक तस्वीर तब भी वायरल हुई थी जब चुनाव हारने के बाद वे राजनांदगांव के एक पुल पर अकेले नजर आए थे. तब भी सोशल मीडिया में लोगों ने कहा था कि डाक्टर साहब... अगर सुपर सीएम और वर्दी वाले गुंडे से बचकर जनता की सेवा में लगे रहते तो सबके साथ... सबका विकास का नारा सार्थक हो जाता और अकेले घूमने की नौबत नहीं आती. एक पाठक ने धरने में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की गैर-मौजूदगी को लेकर भी सवाल उठाए हैं. पाठक का कहना है कि जिस धरने में पूर्व मुख्यमंत्री का बेटा जो पूर्व सांसद भी है जब वह ही उपस्थित नहीं था तो फिर जनता की बात छोड़िए.

ये भी पढ़ें...