पहला पन्ना

राहुल गांधी ने चौकीदार से नहीं...सुप्रीम कोर्ट से जताया खेद

राहुल गांधी ने चौकीदार से नहीं...सुप्रीम कोर्ट से जताया खेद

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी काफी लंबे समय से खुद को देश का चौकीदार बताने वाले प्रधानमंत्री को चोर की संज्ञा से नवाजते रहे हैं. अभी हाल के दिनों की एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा था- अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया है कि चौकीदार चोर है. उनके इस कथन के बाद भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने एक याचिका दायर कर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया था. बीते 15 अप्रैल को लेखी की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस रंजन गोगाई ने साफ किया था कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी कोई ऐसा बयान नहीं दिया है जिसे गलत ढंग से प्रस्तुत किया जाय. कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को नोटिस जारी कर सफाई भी मांगी थी. सोमवार 22 अप्रैल को जब एक बार फिर सुनवाई हुई तो राहुल ने सुप्रीम कोर्ट को जोड़कर कही गई अपनी बातों के लिए खेद जता दिया.

भक्तों को लगा हो गई बल्ले-बल्ले

राहुल गांधी के खेद जताने के साथ ही मोदी भक्त खुशी से उछल पड़े है. सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में राहुल को चरसी... गंजेडी और मंदबुद्धि लिखा जा रहा है. अपनी निजी टिप्पणियों में भक्त यह भी लिख रहे हैं कि चोर-चोर कहने से भाजपा को लगातार नुकसान हो रहा था, लेकिन अब तीसरे चरण के चुनाव के साथ ही स्थिति सुधर जाएगी और बाजी पलट जाएगी. इधर कांग्रेस समर्थक भी सोशल मीडिया में सफाई दे रहे हैं कि राहुल ने चौकीदार से नहीं ब्लकि सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी है. समर्थकों का कहना है कि चौकीदार अब भी चोर ही है.

 

ये भी पढ़ें...