पहला पन्ना

सीएम हाउस में नजर आएगी छायाकार गोकुल सोनी की तस्वीर

सीएम हाउस में नजर आएगी छायाकार गोकुल सोनी की तस्वीर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर छायाकार गोकुल सोनी द्वारा ली गई वह तस्वीर जो खूब वायरल हुई थी, अब सीएम हाउस में नजर आएगी. शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार मोहन राव के साथ छायाकार गोकुल सोनी और नरेंद्र बंगाले ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्हें एक सुसज्जित फ्रेम में बच्चे को एक हाथ से उठाने वाली तस्वीर भेंट की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों में अब भी उन बच्चों को लाड़ और दुलार के साथ उठाया जाता है जो चलने-फिरने में झिझक महसूस करते हैं. बच्चे के दोनों पैरों को मजबूती से पकड़कर उठाने से उनके भीतर आत्मविश्वास पैदा होता है. यह एक तरह की देशज, लेकिन वैज्ञानिक तकनीक है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रामीण जन-जीवन से जुड़े लोग अब भी एक हाथ से कुर्सी के एक हत्थे को पकड़कर उठा लेते हैं. मुख्यमंत्री ने अपने निवास में यह कर भी  दिखाया. ( कुर्सी पर संतुलन कायम करने वाली यह तस्वीर नहीं मिल पाई है अन्यथा राजनीतिक दृष्टि से इस तस्वीर का भी महत्व होता. )

छायाकार गोकुल सोनी ने जो तस्वीर ली है सरकार ने उसे अपने विज्ञापन में भी जगह दी है. सोशल मीडिया में जब यह तस्वीर वायरल हुई तो टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. एक पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता की टिप्पणी थी- काश... हमारे रमन सिंह भी ऐसा संतुलन कायम कर पाते? कार्यकर्ता ने यह भी लिखा- मात्र एक तस्वीर ने रमन सिंह की पन्द्रह साल की लोकप्रियता को धोकर रख दिया है. टिप्पणियां और भी है जिसे फेसबुक, ट्विटर, वाट्सअप पर देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें...