सियासत
नितिन भंसाली बने नागपुर साउथ विधानसभा में कॉर्डिनेटर
रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं कांग्रेस नेता नितिन भंसाली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हाल के दिनों में बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. भंसाली को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विदर्भ की विधानसभा साउथ नागपुर का कॉर्डिनेटर नियुक्त किया गया है.गौरतलब है कि कांग्रेस और उसकी विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध श्री भंसाली इसके पहले भी कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वाह कर चुके हैं. नितिन भंसाली ने इस जिम्मेदारी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है.