पहला पन्ना

जब छत्तीसगढ़ में चोर पुलिस वालों का घर नहीं छोड़ रहे हैं...तो आपकी और हमारी क्या  बिसात ?

जब छत्तीसगढ़ में चोर पुलिस वालों का घर नहीं छोड़ रहे हैं...तो आपकी और हमारी क्या बिसात ?

जब छत्तीसगढ़ में चोर पुलिस वालों का घर नहीं छोड़ रहे हैं...तो आपकी और हमारी क्या  बिसात ?

रायपुर.अगर आप छत्तीसगढ़ के किसी शहर...कस्बे या गांव में रहते हैं तो आपको हमेशा सचेत और सर्तक रहने की आवश्यकता है. छत्तीसगढ़ में कानून और व्यवस्था की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि कभी भी किसी के भी साथ अप्रिय घटना घटित हो जाती है. यदि आप शराफत के  साथ मोटर साइकिल पर कहीं जा रहे हैं तो हो सकता है कि कोई लफंडर आपका मोबाइल छीनकर भाग जाय. अगर आप किसी पेड़ की छांव में खड़े होकर सिगरेट पी रहे हैं तो यह भी संभव है कि कोई माचिस मांगने के बहाने चाकू टिका दें और सब कुछ लूटकर रफूचक्कर हो जाय. छत्तीसगढ़ की धरती फिलहाल छिनतई...लूटपाट और चोरी करने वालों के लिए स्वर्ग बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में जब चोर सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्थ अफसरों और पुलिस वालों के घर में चोरी करना नहीं छोड़ रहे हैं तो हमारी और आपकी क्या बिसात है ? अपने घर और परिवार को अपने बूते और अपने दम पर सुरक्षित रखिए. छत्तीसगढ़ की पुलिस के भरोसे मत रहिए. छत्तीसगढ़ की पुलिस हर तरह के अपराधों को रोकने में नकारा और निकम्मी साबित हो रही है.

रायपुर में दो-तीन दिन पहले ही चोरों ने सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी के एक बड़े अधिकारी के घर पर चोरी  की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना उस कॉलोनी में हुई है जहां बेहद हाई प्रोफाइल लोग रहते हैं. रायपुर की वॉलफोर्ट पैराडाइज कॉलोनी में देश और राज्य के बड़े अफसरों के अलावा फिल्म स्टार और आर्थिक रुप से संपन्न लोग ही निवास करते हैं. इसी कॉलोनी में सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो में पदस्‍थ प्रवीण कुमार सिवान का भी मकान है. इसी महीने 19 अक्टूबर को प्रवीण कुमार सिवान अपने परिवार के साथ अपने मूल निवास दिल्ली गए हुए थे. इस बीच 23 अक्टूबर को उनके पड़ोसी रामकिशोर प्रजापति ने बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. प्रवीण कुमार जब दिल्ली से रायपुर लौटे तो पता चला कि चोरों ने लॉकर से डायमंड लगा सोने का ब्रेसलेट, दो सोने के कंगन, तीन सोने की चेन, चांदी की पायल, चांदी के कीमती सामान और 50 हजार नगदी के साथ-साथ कुल चार लाख पचास हजार के सामान से हाथ साफ कर दिया है. फिलहाल चोरी की घटना को किसने अंजाम दिया है इसका पता नहीं चल पाया है क्योंकि चोर जाते-जाते सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए हैं.

कुछ समय पहले चोरों ने छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी के नाम से विख्यात कोरबा में निवास कर रहे एक एएसआई राकेश गुप्ता के घर पर भी धावा बोला था. जब पुलिसकर्मी का परिवार कोरबा मॉल में शॉपिंग करने गया था तब चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. इसी तरह छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के सूर्य नगर सिकोला भाठा में रहने वाली महिला एएसआई प्रीति जायसवाल के घर भी लाखों रुपए की चोरी हो गई थीं. बताया जाता है कि महिला एएसआई प्रीति जायसवाल पहले सीआईडी यानी Crime Investigation Department में पदस्थ थी. जिस रोज चोरी की घटना हुई तब वह रायपुर में पदस्थ थीं और रायपुर से ही दुर्ग आना-जाना किया करती थीं.

शातिर चोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा अग्रवाल के भाई के घर को भी निशाने पर ले चुके हैं. कोरबा में ठीक सिटी कोतवाली के पीछे अग्रोहा मार्ग पर पूजा अग्रवाल का परिवार निवास करता है. पूजा का भाई श्याम गोयल जब परिवार के साथ बाहर घूमने गया तब चोरों ने नगदी और जेवरातों पर से हाथ साफ कर दिया था.यहां भी चोरों ने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर गायब कर दिया था. बीते दिनों चोरों ने  कोरबा के पास ही बालको नगर कालोनी में स्थित एक मकान से भी लाखों रुपए के जेवरात और नगदी को पार कर दिया था. बाद में पता चला कि जिस मकान में चोरी हुई थीं वह मकान थाना प्रभारी सनत  सोनवानी का था.

चोरों के हौसले बुलंद

छत्तीसगढ़ में हर रोज किसी न किसी घर का ताला टूट रहा है. पहले तो चोर आउटअर के  सूने मकानों को ही अपना निशाना बनाते थे, लेकिन अब भीड़-भाड़ वाले इलाकों पर भी बेखौफ धावा बोल रहे हैं. पुलिस भी मानती है कि जो चोरियां हो रही है उसका पैर्टन एक जैसा है. चोर...अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधते हैं. घातक हथियारों से लैस होकर सूने मकान को निशाना बनाते हैं और भी जाते-जाते सीसीसीटीवी और डीवीआर लेकर चले जाते हैं. छत्तीसगढ़ में विशेषकर राजधानी रायपुर में चोरों का कौन सा गैंग सक्रिय है...फिलहाल पुलिस इसकी शिनाख्त नहीं कर पाई है. क्या चोरों का वास्ता उत्तर प्रदेश,राजस्थान, बिहार या मध्यप्रदेश से है अथवा चोर छत्तीसगढ़ के ही है…यह साफ नहीं हो पाया है ? कोई इसे माने या न माने लेकिन यह सच है कि चोरों के आंतक की वजह से छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार जबदस्त ढंग से बदनाम हो रही है. चोरों की दहशत ने आमजन का जीना हराम कर रखा है.

 

ये भी पढ़ें...