कला

रमन सरकार ने नौकरी छीनी... फिर भी नहीं हारी हिम्मत...अब अमेरिका में प्रस्तुति देगी अनुराधा

रमन सरकार ने नौकरी छीनी... फिर भी नहीं हारी हिम्मत...अब अमेरिका में प्रस्तुति देगी अनुराधा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद लेखक-पत्रकारों के साथ कलाकारों ने भी राहत की सांस ली है. पहले अफसरों की नृत्यांगना पत्नियां ही सभी सार्वजनिक और बड़े समारोह हिस्सा हुआ करती थी,लेकिन जब से सरकार बदली है तब से अफसर पत्नियों की कथित उपलब्धियों से भरी खबरें और तस्वीरें छपना बंद हो गई है. अन्यथा पूरे पन्द्रह साल तक यही लगता था कि साहित्य, संस्कृति और कला की समझ केवल अफसरों पत्नियों के पास ही है. देश की एक नृत्यागंना अनुराधा दुबे के साथ पिछली सरकार ने क्या किया था वह किसी से छिपा नहीं है. छत्तीसगढ़ की रमन सरकार ने इस प्रतिभाशाली नृत्यागंना की नौकरी तक छीन ली थीं. बावजूद इसके अपनी हिम्मत और मेहनत के बल पर अनुराधा ने अपनी रचनात्मकता को कुंद नहीं होने दिया. अपनी प्रतिभा से विशिष्ट पहचान बनाने वाली अनुराधा अब अंतरराष्ट्रीय हिंदी संस्थान (न्यू जर्सी) द्वारा रॉयल अलबर्ट पैलेस में दो दिवसीय हिंदी कन्वेंशन का हिस्सा बनने जा रही है.

इस आयोजन के लिए अनुराधा दुबे ने खास तौर पर डॉक्टर धर्मवीर भारती की रचना “कनुप्रिया” को नृत्य नाटिका के रूप में तैयार किया है। कनु याने कृष्ण और उनकी प्रिया राधा-राधा, के अंतर्मन की व्यथा,कृष्ण के साथ बिताए पलों की मधुर यादें, कृष्ण के प्रति नाराज़गी,विभिन्न प्रश्न और कृष्ण के द्वारकाधीश बनने के बाद के विरह और कृष्ण के अंतहीन इन्तज़ार की कथा है,कनुप्रिया। अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में 10 और 11 मई को  दो दिवसीय हिंदी कन्वेंशन हैं जिसमें मशहूर नृत्यांगना डॉक्टर अनुराधा दुबे अपनी प्रस्तुति देंगी। इस  संगीतमय प्रस्तुति की परिकल्पना एवं काव्य चयन – शुभम सिंह (रंगकर्मी) की है।नृत्य संयोजन – अनुराधा दुबे संगीतकार – जयश्री साकल्ले और विवेक टांक,की बोर्ड – सूरज महानंद,बांसुरी – विवेक टांक, पैड – राजेश और नरेंद्र नायक,तबला – महेंद्र चौहान और राज,गायिका – जयश्री साकल्ले और गरीमा दिवाकर, रिकॉर्डिस्ट और एडिटर – दीप्ति रंजन साहू ,अभिषेक स्टूडियो रायपुर का है.

इसके पूर्व अनुराधा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन, इजिप्ट, इंडोनेशिया, हंगरी (यूरोप) सिडनी (आस्ट्रेलिया) और मिलान (इटली)इसके अलावा भारत के विभिन्न शहरों के प्रसिद्ध मंचों पर प्रस्तुतियां दी हैं। उन्हें अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों, सम्मानों और अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया है. अनुराधा दुबे छत्तीसगढ़ी, हिंदी, भोजपुरी फिल्मों और रंगमंच की प्रतिष्ठित अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्रसिद्ध उदघोषिका और समाचार वाचिक भी हैं। न्यूजर्सी में आयोजित होने जा रहे इस दो दिवसीय हिंदी कन्वेंशन के समापन समारोह के मंच संचालन का जिम्मा भी अनुराधा को सौंपा गया है। वे 11 अप्रैल को सूफी संगीत संध्या और कवि सम्मेलन का मंच संचालन भी करेंगी. अनुराधा दुबे को रचनात्मका सक्रियता और उपलब्धि के लिए उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है. 

 

ये भी पढ़ें...