बड़ी खबर

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में गुंडे-मवाली-शराबी, जुआरी और सटोरियों का जमावड़ा

अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में गुंडे-मवाली-शराबी, जुआरी और सटोरियों का जमावड़ा

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रायपुर के भाठागांव क्षेत्र में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल खुल तो गया है, लेकिन इस टर्मिनल और उसके आसपास गुंडे-मवाली-शराबी, सटोरियों और जुआरियों का जमावड़ा देखा जा सकता हैं. भाठागांव से पहले बस स्टैंड पंडरी में स्थित था तब वहां असमाजिक तत्वों की तूती बोलती थीं. यात्रियों के साथ हर दिन मारपीट व हील-हुज्जत की घटनाएं आम बात थीं. इलाके में डेरा जमाकर बैठे गंजेड़ी और नशेड़ी परेशान अलग करते थे. उम्मीद की जा रही थीं कि अंतरराज्यीय बस टर्मिनल खुलने से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन यहां से भी अपना सफ़र शुरू और खत्म करने वाले यात्रियों को खराब अनुभव से गुजरना पड़ रहा है. यहां मौजूद एक पार्किंग स्थल के आसपास गुंडे और मवालियों का जमघट कायम रहता है. बताते हैं कि जबसे पार्किंग स्थल खुला है तब से यहां सटोरियों और जुआरियों की मौज हो गई हैं. पार्किंग के नाम पर यात्रियों से बदसलूकी भी आम हो गई हैं. वैसे तो यह इलाका टिकरापारा थाना क्षेत्र के अधीन है. इस थाने के अधीन श्रमिकों की बस्तियां भी आती है. खबर है कि संजय नगर और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले कम उम्र के बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए बस टर्मिनल की तरफ ही दौड़ लगाते हैं. जानकारों का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस प्रशासन ने सख्ती नहीं बरती तो यह टर्मिनल अपराध के एक बड़े अड्डे में तब्दील हो जाएगा.

ये भी पढ़ें...