बड़ी खबर

जोन क्रमांक छह के अधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा है अवैध कब्जे का कारोबार

जोन क्रमांक छह के अधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा है अवैध कब्जे का कारोबार

जोन क्रमांक छह के अधिकारियों के संरक्षण में फल-फूल रहा है अवैध कब्जे का कारोबार

खाली जमीन पर वृक्षारोपण नहीं कर सकते... लेकिन जितना चाहे अवैध कब्जा कर लीजिए

लोकप्रिय महापौर की इमेज को बट्टा लगाने पर तुले हुए अधिकारी

रायपुर. कुछ अधिकारी तो अपनी कर्तव्यनिष्ठा के चलते रायपुर नगर निगम को ऊंचाईयों पर ले जाने का काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो प्रदेश के सबसे लोकप्रिय महापौर एजाज ढेबर के नाम को बट्टा लगाने पर तुले हुए हैं. बट्टा लगाने वाले अधिकारियों में जोन क्रमांक छह के कई अधिकारियों का नाम शामिल है. वैसे तो यहां जितने भी अधिकारी पदस्थ है वे सब ऐन-केन-प्रकारेण अपनी अवैधानिक गतिविधियों के चलते सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन हाल-फिलहाल यहां पदस्थ अधिकारियों की वजह से अवैध कब्जे का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है.

वार्ड क्रमांक 61 जो जोन क्रमांक छह के अंतर्गत आता है वहां के भाठागांव इलाके में शीतला मंदिर चौक से महादेव घाट जाने वाली सड़क के किनारे भू-माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बेजा कब्जा किया जा रहा है. कोई होटल बना रहा है तो कोई चाय-नाश्ते की पक्की गुमटी खोलकर अवैध कब्जा कर रहा है. इसी इलाके में एक अखबार समाचार लोक का प्रकाशन दफ्तर भी है. इस अखबार के संचालक ने बेजा अवैध कब्जे को लेकर कई मर्तबा नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के पास शिकायत भी की है. उनकी शिकायत का मजमून यहीं था कि खाली जमीन पर धड़ल्ले से कब्जा हो रहा है. निगम को इसे रोकना चाहिए. जब निगम ने उनकी इस मांग पर ध्यान नहीं दिया तो संचालक ने बीते शनिवार यह तय किया कि कब्जे से बचने के लिए खाली जमीन पर वृक्षारोपण ही कर दिया जाय. लेकिन उनके द्वारा वृक्षारोपण की कार्रवाई प्रारंभ करते ही जोन क्रमांक छह के अधिकारी दलबल के साथ पहुंच गए और उन्होंने बांस-बल्ली, कुदाल-गैती-रापा सबको जप्त कर लिया. अमले ने वहां मौजूद सीमेंट के खंबों को भी गिरा दिया. जब इसका कारण पूछा गया तो एक अधिकारी ने बड़ी बे-अदबी से कहा- यहां सब कुछ हो सकता है... बस वृक्षारोपण नहीं कर सकते. जब वहां मौजूद अधिकारियों को अवैध कब्जों के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि जिनको आप अवैध कब्जा बता रहे हैं वे सब लोग समय-समय पर हमारी सेवा करते हैं. अगर वृक्षारोपण करना है तो महापौर से अनुमति लीजिए. बाकी किसी बात के लिए अनुमति की आवश्यकता नहीं है... हम लोग बैठे हैं.

यहां बताना जरूरी है कि इस इलाके में जितनी भी जगह खाली पड़ी है वहां धडल्ले से कब्जे का खेल चल रहा है. पूरे इलाके में अवैध कब्जाधारियों की बाढ़ आई हुई है. बेजा कब्जे की वजह से आवागमन में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है. यहां कई बड़ी दुर्घटना भी हो चुकी है. आए दिन एक्सीडेंट देखने को मिलता है. अवैध कब्जे की वजह से यह इलाका असामाजिक तत्वों का अड्डा भी बन गया है. यह इलाका गांजा-शराब पीकर लड़ने-झगड़ने वालों के एक प्रमुख  केंद्र के रुप में तब्दील हो गया है.

स्थानीय लोगों में है भारी नाराजगी 

बेजा कब्जे के चलते स्थानीय नागरिकों में बेहद नाराजगी भी देखी जा रही है. लोग अपनी पीड़ा से अधिकारियों को अवगत कराते रहे  हैं, लेकिन अधिकारियों के कान में जूं नहीं रेंगती है. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अवैध निर्माण की नींव डाले जाने के साथ ही निगम का अमला किसी खोल में घुस जाता है.

महापौर से अनुमति ले लीजिए

जिस जगह से खंबा हटाया गया है वहां कोई दूसरा काम होना है. अगर वृक्षारोपण करना है तो महापौर से अनुमति ले लीजिए.

नेतराम चंद्राकर / जोन कमिश्नर जोन छह-भाठागांव


अभी उत्तर प्रदेश में हूं

मुझे अभी कुछ भी पता नहीं है. अभी यूपी में हूं. जोन कमिश्नर से जानकारी लेकर ही आपको बता पाऊंगा. एजाज ढेबर महापौर / रायपुर नगर निगम

वृक्षारोपण का पक्षधर हूं

मैं वृक्षारोपण का पक्षधर हूं. वृक्षारोपण तो होना ही चाहिए. वृक्षारोपण की वजह से शहर हरा-भरा रहता है. जो लोग अवैध कब्जे को अंजाम दे रहे हैं वह गलत है. मैं जल्द ही जोन कमिश्नर से बात करूंगा. प्रमोद दुबे, सभापति नगर पालिका निगम

 

 

 

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें...