बड़ी खबर

मनेंद्रगढ़ में डाक्टरों की सांठगांठ से चल रहा है मरीजों से लूट का कारोबार

मनेंद्रगढ़ में डाक्टरों की सांठगांठ से चल रहा है मरीजों से लूट का कारोबार

मनेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश तिवारी और विकास पोद्दार आरोपों के घेरे में

रायपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी सुरेश तिवारी और विकास पोद्दार पर जीवन दीप समिति के सदस्य रामनरेश पटेल ने गंभीर आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भेजी गई एक लिखित शिकायत में पटेल ने कहा है कि दोनों अधिकारी पैसा कमाने के फेर में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं.

पटेल का कहना है कि विकास पोद्दार को सुरेश तिवारी की शह मिली हुई है सो अधिकांश मरीजों की खून की जांच विकास पोद्दार की पत्नी मधु पोद्दार के द्वारा संचालित केयर एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में ही होती है. इस काम के लिए डाक्टर पोद्दार ने एक व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही तैनात कर रखा है. वह व्यक्ति मरीज के ब्लड का सैंपल लेकर जाता है और रिपोर्ट पहुंचाता है. पटेल ने बताया कि मनेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज दिलभजन भर्ती था. इस मरीज के डेंगु, सीआरपी, सीबीसी व डी डाइमर जांच मधु पोद्दार के लैब में की गई और दिलभजन के पुत्र से 33 सौ रुपए ले लिए गए. जबकि यह जांच मनेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लैब में भी हो सकती थीं. ऐसा अधिकांश मरीजों के साथ किया जा रहा है.

एक खास मेडिकल स्टोर से दवा खरीदी

पटेल का यह भी आरोप है कि सुरेश तिवारी आपातकालीन दवाओं की खरीदी एक खास मेडिकल स्टोर से ही करवाते हैं. अगर सरकार के अमले ने गहन जांच-पड़ताल की तो यह भी साफ हो जाएगा कि मेडिकल स्टोर के संचालक और डाक्टर सुरेश तिवारी का आपस में क्या रिश्ता है. पटेल ने आगे लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्मित आईसीयू कक्ष और कोविड सेंटर के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है. जांच किट व मेडिकल  से संबंधित अन्य सामानों की खरीदी भी मनमाने दर पर की गई है. अस्पताल में कई डाक्टरों की डयूटी लगी रहती हैं, लेकिन एक भी डाक्टर समय पर उपलब्ध नहीं रहता है. शाम के समय तो वरिष्ठ चिकित्सक कभी कभार ही पहुंचते हैं. एक्सरे मशीन केवल सुबह के समय चलाई जाती है. अस्पताल में कई सालों से सोनोग्राफी मशीन बंद है जिसका प्रारंभ होना अनिवार्य है.

1-आरोप बेबुनियाद और निराधार

रामनरेश पटेल जीवन दीप समिति के सदस्य जरूर है, लेकिन उन्हें यह समझ नहीं हैं कि कौन सी जांच कहां पर हो सकती है. उन्होंने जीवन दीप समिति की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाएं नगण्य है. मनेंद्रगढ़ में बहुत से लैब हैं, लेकिन उन लैबों को विशेषज्ञ नहीं तकनीशियन चलाते हैं. पटेल के आरोप बेबुनियाद और निराधार है.

सुरेश तिवारी / खंड चिकित्सा अधिकारी मनेंद्रगढ़

2- आरोपों में दम नहीं

मेरी पत्नी मधु पोद्दार पहले एम्स में कार्यरत थीं. उन्होंने वहां से इस्तीफा देकर अपना लैब खोला है. मनेंद्रगढ़ में एक उनका ही लैब है जिसमें सब तरह की जांच विशेषज्ञों की देखरेख में होती है. अब दो-चार दिन पहले एक और लैब खुल गई है. हम मरीजों को कभी नहीं कहते हैं कि उन्हें खून या अन्य जांच कहां करवानी चाहिए. राम नरेश पटेल के आरोपों में दम नहीं है.

विकास पोद्दार / चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़

 

ये भी पढ़ें...