बड़ी खबर

अब छोटे-मझौले उद्योगों को 59 मिनट में मिलेगा एक करोड़ तक का लोन :मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एमएसएमई यानी छोटे-मझौले उद्योगों के लिए कई नई योजनाओं का ऐलान किया.
इन फ़ैसलों में प्रधानमंत्री मोदी ने 59 मिनट में लोन मिलने की योजना शुरू की है. इसके तहत सभी जीएसटी रजिस्टर्ड एमएसएमई को एक नए पोर्टल की मदद से 1 करोड़ रुपये तक का कर्ज़ मिल सकता है.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से लघु उद्योगों के लिए प्रदूषण मानकों को भी काफ़ी सरल बनाया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "सरकार ने फ़ैसला किया है कि वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण कानूनों के तहत एमएसएमई के लिए इन दोनों को एक करके अब सिर्फ एक ही कंसेंट यानी सहमति अनिवार्य होगी."