अंदरखाने की बात

रमन मिले मोदी से तो लोगों ने कहा-पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनेंगे या जम्मू-कश्मीर का ?

रमन मिले मोदी से तो लोगों ने कहा-पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनेंगे या जम्मू-कश्मीर का ?

रायपुर. राजनीति में आला नेताओं से मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. जैसे ही किसी नेता के बारे में यह सूचना मिलती हैं कि उसे आला नेताओं ने तलब किया है... या फिर वह आला नेताओं से मुलाकात करने वाला हैं, टीवी वाले तुरंत कयास से भरी खबरें चलाने लगते हैं. भले ही मुलाकात खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाले मुहावरे को चरितार्थ करती हो, लेकिन मीडिया उसे ऐसे प्रचारित करता हैं कि जैसे कि दुनिया बस... इस अंतिम मुलाकात पर ही टिकी हुई थीं.अगर मुलाकात करने वाला नेता किसी राज्य की सत्ता में हैं तो खबर बड़ी और फिर जरूरत से ज्यादा बड़ी होती जाती है, लेकिन अगर नेताजी सत्ता से बाहर हैं तो फिर टिव्हटर पर भी लाइक और फालो करने वाले टिप्पणी करना जरूरी नहीं समझते.

इधर खैरागढ़ उपचुनाव में पराजय के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तो लग रहा था कि जरूर खास तरह का कोई निचोड़ सामने आएगा, लेकिन स्वयं डाक्टर रमन सिंह ने टिव्हटर पर बताया कि मुलाकात सौजन्यपूर्ण थीं. इस दौरान चार राज्यों में भाजपा की जीत के लिए बधाई दी. संगठन के कामों से अवगत कराया और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना  की तिथि बढ़ाने पर आभार व्यक्त किया. उनकी इस मुलाकात के बाद कभी भाजपा से जुड़े रहे देवेंद्र गुप्ता ने अपने फेसबुक पर दो पोस्ट शेयर की. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जल्द ही आप किसी बड़े राज्य का राज्यपाल बनें. मेरी हार्दिक शुभकामनाएं आपके साथ है. दूसरे पोस्ट में गुप्ता ने लिखा कि डाक्टर साहब बताइए आप कहां  का राज्यपाल बनना पसंद करेंगे. पश्चिम बंगाल या जन्मू-कश्मीर का ? देवेंद्र गुप्ता की फेसबुक पोस्ट पर कई तरह की टिप्पणियां आई है. अमित पांडेय ने लिखा है- बंगाल वाला रसगुल्ला खाओ और मौज उड़ाओ. एबिस वाले को भी लेते जाना. किरण वानखेड़े ने लिखा- अभी डाक्टर साहब का हिन्दुत्व चरम पर है. उन्हें बंगाल का राज्यपाल बनाकर भेज देना चाहिए. अजीत शर्मा की टिप्पणी है- पश्चिम बंगाल में बीएएमएस वालों की प्रैक्टिस बढ़िया चलती है. किसी ने केरल  का राज्यपाल बना देने का सुझाव दिया है तो किसी ने दिल्ली का. सभी जानते हैं कि खैरागढ़ एक नवनिर्मित जिला है. अभी हाल के दिनों में यहां कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने जीत का परचम फहराया है, लेकिन मकान का कंट्रक्शन करने वाले एक प्रापर्टी डीलर और भाजपा किसान मोर्चा के सह-संयोजक प्रतीक देवांगन ने डाक्टर रमन सिंह को खैरागढ़ का राज्यपाल बन जाने का भी सुझाव दे डाला है.

ये भी पढ़ें...