पहला पन्ना

संविधान की शपथ लेकर एक हुए दूल्हा-दुल्हन, रिक्शे से निकली बारात

संविधान की शपथ लेकर एक हुए दूल्हा-दुल्हन, रिक्शे से निकली बारात

इस शादी में ज्यादातर मजदूर, गरीब और जन आंदोलन से जुड़े लोग ही बाराती के तौर पर शामिल थे और खास बात यह कि बारात रिक्शे पर बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई थी। रात के वक्त जब शादी की यह अनूठी रस्में शुरू हुईं तो सबकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं।

वर-वधू ने कुछ इस तरह संविधान की शपथ ली और हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। जी हां, शादी के मंडप में कई जोड़ों को आपने सात फेरे लेकर और पूरे रस्म-ओ-रिवाज के साथ सात जन्मों का बंधन में बंधते देखा होगा। लेकिन हम जिस विवाह की आज यहां बात कर रहे हैं वो उन रीति-रिवाजों से बिल्कुल ही अलग है। बीते 23 दिसंबर यानी रविवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर रतनपुर के पास लखनीपुर में एक अनोखी शादी हुई। इस शादी की तैयारी, शादी की रस्में, बारात और शादी का जश्न सबकुछ दूसरी शादियों से एकदम अलग था। पेशे से वकील प्रिया ने थियेटर कलाकार अनुज संग शादी संविधान की शपथ लेकर रचाई।

इस शादी में ज्यादातर मजदूर, गरीब और जन आंदोलन से जुड़े लोग ही बाराती के तौर पर शामिल थे और खास बात यह कि बारात रिक्शे पर बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई थी। रात के वक्त जब शादी की यह अनूठी रस्में शुरू हुईं तो सबकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं। प्रियंका और अनुज ने संविधान की शपथ खाकर एक-दूसरे को अपनाया। शपथ के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ कुछ इस तरह संविधान की किताब में लिखी बातों को दोहराया।


मैं अनुज/प्रियंका भारत के संविधान की शपथ लेते हैं कि हम एक दूसरे को हमेशा एक दूसरे की तरह रहने देंगे। हम दोनों कभी भी मतभेद को मनभेद में नहीं बदलेंगे। हम दोनों आजीवन घर के सारे काम आपस में बराबर से बांट लेंगे। कितना भी गुस्सा आए हम दोनों हिंसा से दूर रहेंगे। घर के अंदर या बाहर जातिवाद, अभद्र, महिला विरोधी, वर्ग विरोधी सांप्रदायिक भााषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। दुनिया के सारे बच्चों को अपने बच्चों की तरह मानेंगे। सारे वंचित समाज को अपना परिवार मानेंगे। अपना आदर्श स्थापित कर समाज बदलेंगे। हम भारत के संविधान द्वारा स्थापित मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति ना सिर्फ निष्ठा रखेंगे बल्कि उनको कायम रखने के लिए जीवन समर्पित कर देंगे। इस शपथ को लेने के बाद प्रियंका ने इनकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

ये भी पढ़ें...