पहला पन्ना

छत्तीसगढ़ में नोट उड़ रहा है...नोट बटोरना चाहते हैं तो झोला लेकर घर से निकल जाइए
रायपुर.कांग्रेस नेता अजीत जोगी जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब एक वरिष्ठ पत्रकार को इंटरव्यूह देते हुए उन्होंने कहा था-छत्तीसगढ़ की धरती अमीर है...लेकिन यहां के लोग गरीब है.
तब यह स्लोगन बहुत मशहूर हुआ था-
अमीर धरती...गरीब लोग
लेकिन इधर छत्तीसगढ़ के धुर माओवाद प्रभावित इलाके भानुप्रतापपुर से वायरल हुए एक वीड़ियो को देखकर लग रहा है कि छत्तीसगढ़ की धरती पहले गरीब थीं अब बहुत अमीर हो चुकी है. यहां के बाशिन्दे इतने ज्यादा धनवान हो गए हैं कि खुलेआम नोटों से भरी हुई टोकरी लेकर घूम रहे हैं. वीडियो को देखकर तो मन में पहला भाव तो यहीं उत्पन्न हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में नोट उड़ रहा है... बस... पकड़ने वाला चाहिए. वीडियो को देखकर यह भी महसूस हो रहा है कि कांग्रेसी और वामपंथी फालतू में ताना मारते रहते हैं कि जबसे केंद्र में मोदी की सरकार आई है तबसे रुपया गिर रहा है.
अरे...कहां गिर रहा है. छत्तीसगढ़ में सिर्फ खाली झोला लेकर आइए... यहां तो नोट उड़ रहा है.
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें भानुप्रतापपुर में रहने वाला आकाश सोलंकी नाम का युवक का एक कार में नोटों का बंडल लेकर कहीं जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बीच-बीच में युवक अपनी मूंछों को ताव देता हुआ भी नजर आता है. बैकग्राउंड से एक छपरी टाइप का रैप सांग भी बज रहा है-
नामुमकिन जैसी कोई भी चीज नहीं
जो खुद ना बने वो कोई भी नसीब नहीं
मिलेगी मंजिल चाहे गरीब नहीं
मैं हूं दिल का अमीर भाई गरीब नहीं
कोई भी लकीर नहीं ऐसी जो
कह दें तूझे....तेरी तकदीर नहीं
युवक का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स हैंडल पर लिखा है-
क्या बात है! @vishnudsai जी
आपका ”सुशासन” तो गाड़ियों में नोट बनकर छलक रहा है.
पहचाना इन्हें जो नोट की गड्डियों के साथ मूछों में ताव दे रहे हैं?
लीजिए, आसान कर देता हूं, ये भानुप्रतापपुर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी हैं.
सुना है बेरोजगार है.सामान्य परिवार से आते हैं.
अब ये बताइए कि सुशासन में इसकी जांच होगी या वाशिंग मशीन वाला फार्मूला लगेगा ?
इधर इंडियन नेशनल कांग्रेस ने भी एक्स हैंडल पर गंभीर बातें उठाई है-
मंडल अध्यक्ष के पास इतने बंडल कैसे?
भानुप्रतापपुर युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष आकाश सोलंकी जो कि कुछ ही महीने पर बेरोजगार था,वह 70 से 80 लाख रुपए नकद का खुलेआम दिखावा कर रहा है.
छोटे से भाजपा कार्यकर्ता के इस दौलत से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके बड़े नेता क्या गुल खिला रहे होंगे.
क्या भाजपा सरकार की पुलिस, ईडी, आईटी कोई कार्यवाही करेगी या फिर सिर्फ निर्दोष कांग्रेसियों को ही सताया जाएगा.
इधर आकाश सोलंकी ने अपना मोर्चा को बताया कि जो पैसा कार में दिख रहा है वह उसके परिवार का है. उसके जीजा जी ने बोर करने वाली गाड़ी बेची थीं. जिस पार्टी को गाड़ी बेची थीं वह उनसे पैसा लाने गया था. आकाश सोलंकी ने कहा कि वह हर तरह की जांच के लिए तैयार है. नादानी में वीडियो बना दिया था. उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था.
नोटों के बंडलों के साथ आकाश सोलंकी का वीडियो वायरल हो जाने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि वीडियो को वेरीफाई कर रहे हैं. आजकल फेंक वीडियो भी बहुत चल रहा है. कुछ लोग सरकार और हमारे लोगों को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
अब कुछ सवाल
1-क्या वाकई आकाश के जीजा जी ने गाड़ी बेची है? यदि हां तो लगभग 20 लाख रुपए नकद ( आकाश सोलंकी के बताए अनुसार ) भुगतान देने वाली पार्टी ने पूरा भुगतान नकद ही किया है?
2- जिस पार्टी ने गाड़ी खरीदी है क्या उसने पूरा भुगतान एक नम्बर के पैसों के जरिए किया है?
3-क्या छत्तीसगढ़ में तैनात ईडी और आयकर विभाग ने अब तक कोई संज्ञान लिया है?
4- क्या पुलिस महकमे को किसी शिकायत का इंतजार है. क्या पुलिस महकमा यह जानने की कवायद करेगा कि आखिरकार धुर माओवाद प्रभावित इलाके की एक कार में लाखों रुपए उसके प्रदर्शन की हकीकत क्या है?
98268 95207