फिल्म
शरमन जोशी का डिजिटल डेब्यू, आशा नेगी के साथ करेंगे रोमांस
बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर जल्द ही एकता कपूर की बेव सीरीज में नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में वो एक्ट्रेस आशा नेगी के साथ रोमांस करते दिखेंगे. डिजिटल प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी की इस नई बेव सीरीज का नाम 'Baarish - Mood For Some Love' है.
बता दें कि वेबसीरीज में शरमन के किरदार का नाम 'अनुज' है. ये दो अनजान लोगों की कहानी है, जो हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता देते हैं. अपने परिवार के साथ चलते हुए दोनों की जिंदगी में कई उतार- चढ़ाव देखने को मिलते हैं. दोनों कई चुनौतियों का सामना करते हैं और इसी बीच दोनों मिलते हैं. ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों तमाम परेशानियों के बावजूद कैसे एक दूसरे के प्यार में पड़ते हैं.