साहित्य

रेमंड के चेयरमैन पद से गौतम सिंघानिया का इस्तीफा

रेमंड के चेयरमैन पद से गौतम सिंघानिया का इस्तीफा

गौतम सिंघानिया ने रेमंड की सब्सिडियरी कंपनी रेमंड अपैरल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. निर्विक सिंह को नॉन एक्जिक्यूटिव चेयरमैन बनाया गया है. हालांकि, गौतम सिंघानियां कंपनी के बोर्ड में शामिल रहेंगे. आपको बता दें कि पिछले महीने रेमंड ग्रुप के संस्थापक विजयपत सिंघानिया और उनके बेटे गौतम सिंघानिया के बीच तनाव को लेकर लगातार कई खबर आई थी. विजयपत सिंघानिया से रेमंड ग्रुप के अवकाशप्राप्त चेयरमैन की उपाधि छीन ली गई थी.

गौतम सिंघानिया ने इस्तीफे के बाद कहा कि मैंने हमेशा कंपनी में अच्छे गवर्नेंस पर विश्वास रखता हूं. मुझे खुशी है कि निर्विक सिंह को रेमंड परिधान लिमिटेड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और मुझे पूरा विश्वास है कि कंपनी अपने सक्षम नेतृत्व के तहत काफी लाभ उठाएगी. मैं रेमंड परिधान लिमिटेड के नए बोर्ड सदस्यों के रूप में अंशु सरीन और गौतम त्रिवेदी का भी स्वागत करता हूं. निर्विक सिंह 27 साल के है. वह मार्केटिंग और कॉम्यूनिकेशंस इंडस्ट्री में काम कर चुके है. निर्विक फिलहाल ग्रे ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ है.उन्होंने लिपटन इंडिया, एक यूनिलीवर कंपनी के साथ अपना करियर शुरू किया और 33 वर्ष की उम्र में ग्रे ग्रुप इंडिया का प्रमुख बन गया.

रेमंड अपैरल फिलहाल पार्क एवेन्यू, कलर प्लस, पार्क्स, रेमंड रेडी टू वीयर जैसे कपड़ों के बड़े ब्रांड को चलाता है.

ये भी पढ़ें...