बड़ी खबर

निलंबित आईपीएस के लिए वसूली और सतनामी समाज की जमीन पर कब्जा करने वाला रणजीत सैनी गिरफ्तार
रायपुर. निलंबित और विवादास्पद आईपीएस जीपी सिंह के लिए वसूली के काम में लगे उद्योगपति रणजीत सिंह सैनी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रणजीत सिंह सैनी वहीं शख्स हैं जिस पर देवपुरी में सतनामी समाज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने का आरोप भी है.
ज्ञात हो कि रणजीत सैनी ने एक कैमिकल फैक्ट्री के संचालक कमल सेन की पत्नी से एक केस में धारा कम करने और चालान पेश करने के एवज में 20 लाख रुपए वसूली की थीं. इस मामले में कमल सेन की शिकायत के बाद सुपेला पुलिस 28 जुलाई 2021 को आईपीएस जीपी सिंह और रणजीत सिंह के खिलाफ धारा 388, 506 और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया था.
यहां बताना लाजिमी है कि रणजीत सिंह सैनी और उनके सहयोगी गुरमीत के खिलाफ सतनामी समाज के चैतराम टोडर ने धर्मगुरू बालदास, मंत्री रुद्रगुरू, शिव डहरिया को शिकायत भेजकर यह जानकारी दी थीं कि देवपुरी जिला रायपुर के पटवारी हल्का नंबर 73 के खसरा नंबर 206 / एक-रकबा 7.057 हेक्टयर भूमि और खसरा नंबर 206 / दो-0.425 हेक्टयर भूमि सतनामी समाज के चैतराम, गैतराम, पवन बाई पिता मनोहर, बाबा वल्द गोपाल, सातो बाई, प्रेमदास वल्द गोपाल, प्रेमीन, केशर पिता गोपाल के नाम पर दर्ज है, लेकिन इस जमीन पर कब्जा करके हास्पीटल, आश्रम, सामुदायिक भवन, लंगर हाल और गुरूद्दारे का निर्माण कर लिया है. इस मामले में एक शिकायतकर्ता संजय अग्रवाल ने भी कलेक्टर को शिकायत की थीं. उनकी शिकायत के बाद पटवारी और राजस्व निरीक्षक ने जांच-पड़ताल कर नायब तहसीलदार को रिपोर्ट सौंप दी थीं. इस रिपोर्ट में राजस्व निरीक्षक ने साफ-साफ लिखा था कि आश्रम, हास्पीटल सहित अन्य सभी निर्माण कब्जा करके बनाया गया है.
इस पूरे मामले में उच्च न्यायालय बिलासपुर में भी एक याचिका दायर की गई थीं. इस याचिका के बाद अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर आदेश पारित किया गया, लेकिन अब तक कब्जा बरकरार है. बहरहाल रणजीत सिंह सैनी जेल चले गए हैं, लेकिन सतनामी समाज की बेशकीमती जमीन अभी भी मुक्त नहीं हो पाई है.