देश

गरीबों को भोजन वितरण करने के मामले में वाट्रसअप ग्रुप रक्षक ने कायम की मिसाल

गरीबों को भोजन वितरण करने के मामले में वाट्रसअप ग्रुप रक्षक ने कायम की मिसाल

दुर्ग. सामान्य तौर पर लोग वाट्सअप ग्रुप खोलकर एक-दूसरे की आलोचना करते हैं. वीडियो शेयर करते हैं या फिर झूठी खबरों का आदान-प्रदान करते हैं. एक वाट्सअप ग्रुप रक्षक इससे थोड़ा अलग है. हालांकि इस ग्रुप के सदस्यों के बीच भी तीखी-नोक-झोंक होती है, लेकिन फिर ग्रुप से जुड़े अधिकांश सदस्य मनमुटाव भूलकरअपने-अपने काम-धंधों में लग जाते हैं. इन दिनों जब पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है तब यह ग्रुप दुर्ग शहर में गरीबों को भोजन का वितरण कर रहा है. सोमवार को रक्षक ग्रुप की भोजन सेवा का चौथा दिन था. इस रोज भी ग्रुप के सदस्यों ने भोजन के पांच सौ पैकेट का वितरण किया.

ग्रुप ने एक भोजन कार्यशाला भी खोल रखी है जहां हर रोज भोजन पकाया जाता है. सोमवार को दुर्ग नगर निगम के एक्जीक्टिव इंजीनियर श्री गोस्वामी एवं सभापति राजेश यादव ने कार्यशाला का जायजा लिया. ग्रुप की ओर से आज पांच परिवारों को चावल, गेहूं, धनिया, मिर्च, दाल सहित अन्य सभी आवश्यक सामानों का वितरण किया गया. सोमवार के भोजन वितरण कार्यक्रम में अजहर, फजल भाई, अजय गुप्ता, राजेश सराफ, आनंद बोथरा, गोलू चौहान, असलम, अंसार, संजय, चंद्रदीप,गोलू चौहान, आबिद, टीपू, राजू खान मितानीन लक्ष्मी साहू एवं पूर्व सभापति श्री तांडी का सक्रिय योगदान रहा.

 

 

ये भी पढ़ें...