सियासत
एक्शन लेने वाले सीएम के साथ अमेठी में सुशील ओझा भी
रायपुर. कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जबरदस्त भरोसा जताया है. आने वाले दिनों में भूपेश उत्तर प्रदेश की कई सभाओं में हिस्सेदारी दर्ज करेंगे. फिलहाल बघेल ने कल गुरुवार से ही अमेठी में डेरा डाल दिया है. उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुशील ओझा भी गए हुए हैं. बघेल 26 अप्रैल को अमेठी के बरसण्डा बाजार में एक सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर जाएंगे. इसी दिन वे रायबरेली के गांव सांगो और सरांवा में भी आम सभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद बघेल की लोकप्रियता में जमकर इजाफा हुआ है. फिलहाल जिन तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत मिली है वहां सबसे अच्छी पोजीशन छत्तीसगढ़ की मानी जा रही है. भूपेश की पहचान एक्शन लेने वाले मुख्यमंत्री के तौर बन गई है. उनके एक के बाद लिए गए एक्शन को लेकर देशव्यापी चर्चा भी चल रही है.