बड़ी खबर

पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामलाः कांकेर के थाना प्रभारी पर गिरी गाज

पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामलाः कांकेर के थाना प्रभारी पर गिरी गाज

रायपुर. कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला पर किए गए हमले पर पत्रकारों की जांच समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक को परीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस परिप्रेक्ष्य में कांकेर के थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन्हें आगामी आदेश तक रक्षित केंद्र कांकेर में पदस्थ किया गया है. उनकी जगह गोण्डाहूर के उपनिरीक्षक राजेश राठौर को कांकेर का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि रक्षित केंद्र कांकेर के निरीक्षक जवाहर गायकवाड़ गोण्डाहूर के थाना प्रभारी बनाए गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी ने जांच रिपोर्ट की अनुशंसा प्राप्त हो जाने के बाद निष्पक्ष विवेचना की कार्रवाई के लिए तीन सदस्यों की विशेष अनुसंधान टीम गठित की है. इस कमेटी में जगदलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा, कांकेर के उप पुलिस उप पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और उपनिरीक्षक राजेश राठौर शामिल किए गए हैं.

 

ये भी पढ़ें...