बड़ी खबर

रायगढ़ में महिला से अनाचार करने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे
रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक महिला से लंबे समय तक अनाचार करने वाला पुरूषोत्तम पटेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. रायगढ़ थाने के प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि युवक फरारी काट रहा था, लेकिन आज उसे गिरफ्त में ले लिया गया.
गौरतलब है कि रायगढ़ के एमजी रोड़ में निवास करने वाली एक युवती ने ग्राम देवल सुरा के रहने वाले पुरूषोत्तम पटेल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने 26 नवम्बर शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया था. युवती का आरोप था कि जिस रोज अपराध पंजीबद्ध किया गया था आरोपी को थाने लाया गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. इधर थाना प्रभारी मनीष नागर ने बताया कि युवती लंबे समय से युवक के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थीं. दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो वह थाने चली आई. मैंने अपने उच्चाधिकारियों को पूरी बात बताई और फिर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था. नागर ने जानकारी दी कि वे एक आवश्यक काम के सिलसिले में मुंबई महाराष्ट्र गए हुए थे. वहां से लौटकर उन्होंने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.