फिल्म

जब करीना कपूर के साथ सेल्फी ले रहे थे रमन सिंह तब कहां गए थे संस्कृति के ठेकेदार

जब करीना कपूर के साथ सेल्फी ले रहे थे रमन सिंह तब कहां गए थे संस्कृति के ठेकेदार

रायपुर. मल्टीफ्लैक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने को लेकर हुए आंदोलन के बाद जमकर राजनीति हो रही है. फिल्म लगाने की मांग को लेकर आंदोलन करने वालों में कई चेहरे ऐसे भी थे जो भाजपा से जुड़े थे. जब ऐसे सभी लोगों ने मीडिया के सामने बार-बार यह दोहराया कि छत्तीसगढ़ का अपमान हो रहा है. छत्तीसगढ़ी संस्कृति खतरे में हैं तब कांग्रेस ने पलटवार किया. कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि संस्कृति के ठेकेदार तब क्यों खामोश थे जब डाक्टर रमन सिंह फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर के साथ सेल्फी ले रहे थे. त्रिवेदी ने कहा कि कलाकारों को आंदोलन करने की नौबत इसलिए आई क्योंकि पिछले पन्द्रह सालों में रमन सिंह की सरकार ने कला और संस्कृति के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया.

त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने छत्तीसगढ़ में होने वाले अमूमन हर आयोजन में सलमान खान, सोनू निगम, सुखविंदर और करीना कपूर को करोड़ों रुपए का खर्च कर आमंत्रित किया. इन बड़े कलाकारों के आगमन से छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति और फिल्म निर्माण से जुड़े हजारों कलाकारों का तिरस्कार होता रहा. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की करीना कपूर के साथ सेल्फी लेने में मग्न रहे और छत्तीसगढ़ के कलाकार सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति देने के बाद भी भुगतान के लिए भटकते रहे. कई कलाकारों को आर्थिक तंगी के चलते अपने वाद्य यंत्रों को भी गिरवी रखना पड़ा. अब जबकि भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा, संस्कृति और छत्तीसगढ़ कलाकारों की उज्जवल भविष्य बनाने उनके खोए हुए सम्मान को  लौटाने काम कर रही है तो भाजपाइयों को तकलीफ हो रही है. त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भी मल्टीप्लैक्स फिल्मों का प्रदर्शन चाहती है. संस्कृति मंत्री ने कहा भी है कि कलाकारों को सुनने-समझने के बाद प्रस्ताव को कैबिनेट में प्रस्तुत कर दिया जाएगा. त्रिवेदी ने कहा कि हर हाल में छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन मल्टीफ्लैक्स में होगा.

 

 

 

ये भी पढ़ें...