फिल्म

मल्टीफलैक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने की मांग कर रहे सिने कलाकार गिरफ्तार

मल्टीफलैक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने की मांग कर रहे सिने कलाकार गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मल्टीफलैक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने की मांग कर रहे सिने कलाकार अल-सुबह अंबुजा मॉल से गिरफ्तार कर लिए गए. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविजन एसोसिएशन के सदस्यों ने अभी कुछ दिनों पहले ही मल्टीफलैक्स संचालकों की मनमर्जी के खिलाफ आंदोलन करने का फैसला किया था. एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों का आरोप है कि महाराष्ट्र में प्रत्येक सिनेमाघर को साल में दो महीने के लिए मराठी भाषा में बनी फिल्मों का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ के एक भी मॉल में छत्तीसगढ़ी सिनेमा का प्रदर्शन नहीं होता है. एसोसिएशन के फैसले के बाद शासन के आबकारी विभाग की ओर से मल्टीफलैक्स को संचालित करने वाले लोगों और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज के बीच सुलह के लिए पहल की थीं, लेकिन बात नहीं पाई. सिने कलाकारों ने कुल पांच मल्टीफलैक्स पर प्रदर्शन किया. फिलहाल अंबुजा मॉल में प्रदर्शन कर रहे कलाकारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी सिने कलाकार सेंट्रल जेल रायपुर के प्रांगण में मौजूद है और  नारेबाजी कर रहे हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अफसर ने अपना मोर्चा डॉट कॉम से कहा कि बुधवार को सलमान खान अभिनीत भारत के अलावा एक अन्य फिल्म रीलिज हुई है. पब्लिक ने काफी पहले से इन फिल्मों को देखने के लिए टिकट बुक करवा रखी थीं. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन तो कर सकते हैं लेकिन आम जनता को फिल्म देखने से नहीं रोक सकते. विवाद की स्थिति पैदा न हो इसलिए सभी सिने कलाकारों को ससम्मान जेल परिसर तक लाया गया है.

 

ये भी पढ़ें...