संस्कृति

मां ने की दूसरी शादी तो बेटे ने खुश होकर लिखी दिल को छू लेने वाली पोस्ट

मां ने की दूसरी शादी तो बेटे ने खुश होकर लिखी दिल को छू लेने वाली पोस्ट

 

तिरुअनंतपुरम अब तक तो मां और बाप ही बेटे-बेटियों की शादियों में शामिल होकर खुश होते रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में केरल के तिरुअनंतपुरम के श्रीधर ने अपनी मां की दूसरी शादी पर एक भावुक पोस्ट लिखकर लोगों का दिल जीत लिया है.

 सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट जबरदस्त ढंग से वायरल हो रही है, अब तक इस पोस्ट को कई हजार लोग शेयर कर चुके हैं. यह पोस्ट एक बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी से खुश होकर लिखी है. लोगबाग बेटे के साथ—साथ उसकी मां के संघर्ष को भी सलाम कर रहे हैं.

मलयालम भाषा में फेसबुक पर गोकुल श्रीधर नाम के युवक ने यह पोस्ट लिखी है। मूल रूप से केरल के तिरुअनंतपुरम के श्रीधर ने लिखा है, ‘यह पोस्ट मेरी मां की दूसरी शादी के बारे में है। मैं यह पोस्ट एक ऐसे समय में लिख रहा हूं जबकि किसी महिला की दूसरी शादी की बात लोगों के गले में उतरती नहीं है. जबकि यह सोचने का बहुत अच्छा समय है और लोगों को इसे खुले मन से स्वीकार करना चाहिए. ’

गोकुल श्रीधर ने भावुकता से भरी इस पोस्ट में लिखा है, ‘मेरी मां ने अपनी पहली शादी के दौरान बहुत दुख झेले थे। उन्हें घोर शारीरिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। उन्होंने ये सब सिर्फ मेरी परवरिश के लिए सहा था, लेकिन अब वक्त आ गया मां अपने पुराने दुख दर्द को भूलकर नई जिंदगी की शुरूआत करे।’

गोकुल ने अपनी मां की दूसरी शादी पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा है“आज मेरे लिए बड़ा खुशी का दिन है और इससे बड़ी खुशी उसके लिए कोई नहीं हो सकती। एक महिला जिसने अपनी जिंदगी मेरे लिए कुर्बान कर दी। मेरे लिए उसने हर दर्द बर्दाश्त किया। कई बार मैंने उन्हें शारीरिक हिंसा के बाद उसके माथे पर से खून गिरते हुए देखा था। जब मैंने उनसे पूछा कि वह यह सब क्यों बर्दाश्त कर रही हैं, तो उनका जवाब होता था कि वह मेरे लिए सबकुछ सहन कर सकती हैं।”

गोकुल श्रीधर आगे लिखते हैं, ‘मेरी मां ने अपनी पूरी जवानी मेरे लिए कुर्बान कर दी, मगर अब उनके अपने बहुत सारे सपने हैं, जिन्हें पूरे करने का अवसर है। मेरे पास कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। मुझे ऐसा लगता है कि यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे किसी से छुपाने की जरूरत नहीं है। मां! आपकी ये शादीशुदा दूसरी जिंदगी बहुत खुशहाल रहे।’

गोकुल श्रीधन के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लिखने से पहले उनके मन में एक झिझक थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि लोग अपनी मां की दूसरी शादी के बारे में लिखी इस पोस्ट को सही तरीके से नहीं लेंगे, बल्कि अपमानित करेंगे। मगर लोगों ने गोकुल श्रीधर की इस पोस्ट को बहुत सराहा है और उनकी हिम्मत को दाद दी है कि उन्होंने अपनी मां की हिम्मत बढ़ाने का काम किया है।

गोकुल श्रीधर ने मां की दूसरी शादी के बारे में लिखी अपनी इस पोस्ट के साथ—साथ अपनी मां के दूसरे पति की फोटो भी शेयर की है। गोकुल ने भविष्य के लिए मां को बधाई देते हुए लिखा है, ‘मैं दुआ करता हूं कि आपकी वैवाहिक जिंदगी बहुत खुशहाल रहे।’

 

 

ये भी पढ़ें...