देश

संघ से जुड़े प्राध्यापकों का अड्डा बन गया था कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय

संघ से जुड़े प्राध्यापकों का अड्डा बन गया था कुशभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय

रायपुर.भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव हनी बग्गा ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम चंदूलाल चंद्राकर पत्रकारिता विश्वविद्यालय किए जाने का स्वागत किया है. एक बयान में उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय संघ की विचारधारा को पल्वित- पुष्पित करने वाला केंद्र बन गया था. आज भी इस विश्वविद्यालय में अधिकांश प्राध्यापक ऐसे हैं जो संघ के एजेंडे के तहत ही अपने काम का संपादन करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी प्राध्यापकों की कार्यशैली की जांच कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाना अनिवार्य है. बग्गा ने कहा कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विश्वविद्यालय में संघ की विचारधारा से जुड़े प्राध्यापकों के बारे में जानकारी देंगे.

बग्गा ने कहा है कि संघ की विचारधारा के चलते ही यहां होनहार विद्यार्थी प्रवेश लेने से कतराते है. यहीं एक वजह है कि यहां प्रवेश लेने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है. वर्ष 2008 में प्रारंभ हुए इस विश्वविद्यालय को आज तक विश्वविद्यालय का दर्जा हासिल नहीं हो पाया है. बल्कि सही मायनों में यह विश्वविद्यालय एक महाविद्यालय की तरह ही संचालित है.

हनी बग्गा ने कहा कि विश्वविद्यालय में अब तक जिस कुलपति की नियुक्ति हुई है उसकी पृष्ठभूमि संघ की ही रही है. इन कुलपतियों की नियुक्तियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्वविद्यालय की स्थापना का उदेश्य क्या रहा होगा. ये बात भी गौर करने लायक है कि इस विश्वविद्यालय में स्थापना के बाद से आज तक कोई पाठ्यक्रम नही संचालित नहीं किया जा सका है जिससे इस विश्वविद्यालय की निजी आवक हो सके. आज 12 साल बाद भी इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या नगण्य है. आज विद्यार्थियों को रोजगारमूलक शिक्षा की जरूरत है न कि संघ के प्रचार की. पिछली सरकार अगर पारदर्शी रहती तो विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा होता. दूर-दराज के इलाकों के हजारों छात्र प्रवेश करने के लिए रायपुर आते और अध्ययन करते रहते. पत्रकारिता के साथ-साथ बीजेएलएलबी जैसे पाठ्यक्रम की शुरुआत हो चुकी रहती. बग्गा ने कहा कि विश्वविद्यालय के सारे अवैधानिक घटनाक्रम के बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जानकारी दी जाएगी.

 

ये भी पढ़ें...