देश

क्या आप बगैर कपड़ों के गाड़ी चलाने वाले इस शख्स को जानते हैं?

क्या आप बगैर कपड़ों के गाड़ी चलाने वाले इस शख्स को जानते हैं?

राजकुमार सोनी

रायपुर. इस चित्र को गौर से देखिए...। अरे भाई... इसमें गौर से देखने लायक क्या बात है. साफ तौर पर दिख रहा है कि चित्र में नजर आने वाले शख्स ने हेलमेट पहन रखा है, लेकिन उसके कपड़े गायब है. यह शख्स कौन है? क्या करता है? इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. बहुत से लोगों को लग रहा है बगैर कपड़ों के गाड़ी चलाने वाला जो भी है उनका अपना है. कुछ लोग इस चित्र को अश्लील और शैतानी दिमाग की उपज बता रहे हैं, लेकिन नागरिक पत्रकारिता ( सोशल मीडिया ) से जुड़े मानते हैं कि केंद्र ने जो नया ट्रैफिक नियम बनाया है वह इस चित्र से ज्यादा अश्लील और अभद्र है.

नया ट्रैफिक नियम कहता है कि आप भारत के किसी भी कोने में गाड़ी चलाने के दौरान  नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो दस  गुना ज्यादा जुर्माना चुकाना पड़ेगा. सोशल मीडिया में इस जैसे हजारों-हजारों चित्रों और कमेंट के जरिए लोग ट्रैफिक के नए कठोर नियमों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं. लोगों के पास इसके अलावा और कोई दूसरा तरीका भी नहीं है. मुख्यधारा का कथित मीडिया धरती पर कीड़े-मकोड़ों सी जिंदगी व्यतीत करने वाले इंसानों को छोड़कर मोदी और चंदामामा की स्तुति में लगा है तो लोग क्या करेंगे ?आखिर उनका गुस्सा कहीं न कहीं तो निकलेगा. कोई कार्टून बनाकर विरोध प्रकट कर रहा है तो कोई सनी लियोनी की फोटो लगाकर अपना गम दूर कर रहा है. यहां हम सनी लियोनी की तस्वीर नहीं दे रहे हैं, लेकिन एक शख्स ने शिक्षक दिवस के दिन लियोन की बेहद कामुक तस्वीर को पोस्ट करते हुए  लिखा है- आपने मुझे जीना सिखाया है. मैं आपको बहुत मानता हूं.आप मेरी असली टीचर हो. बस... एक बार चालान से बचने का तरीका भी सीखा दीजिए.

अगर आप बात-बात में खानदान-खानदान और संस्कार-संस्कार चिल्लाते रहते हैं, और खुद को परमपिता परमेश्वर की शुद्ध और असली संतान मानते हैं तो शायद आपको सनी लियोनी की तस्वीर के साथ की गई यह टिप्पणी अश्लील लग सकती है, लेकिन मनोविज्ञान कहता है कि सभ्य समाज के भीतर भी अभद्रता विद्यमान रहती है. जब किसी एक का दुख सबका दुख बन जाता है तो गाली विकार निकालने का सबसे अच्छा जरिया साबित होती है.

.... तो लोग गालियां दे रहे हैं. केंद्र को दे रहे हैं. नियम-कानून बनाने वाले को दे रहे हैं. ( अब यह बताने की जरूरत नहीं है कि सबसे ज्यादा गाली किसे दी जा रही है.)

 

1- भले ही अब ज्यादातर लोग दहेज की बात नहीं करते, लेकिन ट्रैफिक कानून के बाद एक पोस्ट आई है. इस पोस्ट में लिखा है- पहली सितम्बर से दूल्हे के नए रेट- इंजीनियर का दस लाख. डाक्टर बीस लाख और ट्रैफिक हवलदार-पचास लाख.

 

2- अभिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति में - आप बहुत बड़ी राशि जीत चुके हैं. क्या कीजिएगा इतनी बड़ी धनराशि का.प्रतिभागी- जमकर ऐसी-तैसी हो गई है सर... चालान भरूंगा और क्या.

3- पति- मैं शराब पीने जा रहा हूं...। पत्नी- हां... हां... बिल्कुल जाओ... लेकिन सुनो जी... साइकिल लेकर जाना

4-अपने लड़के को छुड़वाना चाहते हो तो एक लाख रुपए लेकर आ जाओ. लड़के की मां- कमीने रुक मैं अभी पुलिस को फोन करती हूं. मैडम... हम पुलिसवाले ही बोल रहे हैं.

5-अगर किसी को श्राप देना हो तो अवश्य दीजिए. एक नया श्राप- जा हरामजादे... आज तेरा चालान कट जाय.

6-अबे सालों... अगर लोगों के पास 20-25 हजार रुपए चालान भरने के लिए होते क्या उनके बच्चे हास्पिटल में बगैर आक्सीजन के मरते ?

7-अगर कोई पुलिसवाला चालान काटे तो उसके सामने ही अपनी गाड़ी को आग लगा दो. आजकल सैंकड़हैंड गाड़ी दस-बारह हजार में मिल जाती है.

8-भक्तों... और बनाओ दढ़ियल को हीरो. जब अर्थव्यवस्था चौपट हो गई तो चालान काटकर हमारी जेब पर डाका डालने लगे. अबे अब तो सुधर जाओ कमीनों.

9- सड़क क्या तुम्हारा बाप बनाएगा. हर साल टैक्स पटाता हूं. चले हो चालान काटने. दूंगा कान के नीचे खींचकर

10- एक भक्त की अपील- पुलिसवालों ने आज मेरे परिवार की चार गाड़ियों का चालान बना दिया. एक लाख का चूना लग गया... फिर भी राष्ट्रहित में पीछे नहीं हटूंगा.... बोलो... भारत माता की जय.

सोशल मीडिया में इससे भी ज्यादा भयानक कमेंट और चित्र विचरण कर रहे हैं. फिलहाल इतने से काम चलाइए और एक बार फिर ऊपर दिए गए चित्र को गौर से देखिए....। क्या आपको लगता है कभी ऐसा आपके साथ हो सकता है. हो सकता है... क्योंकि.............. है तो मुमकिन है.

 

ये भी पढ़ें...