देश

बिजली को लेकर भाजपा के अफवाह की हवा निकाली विद्युत प्राधिकरण ने

बिजली को लेकर भाजपा के अफवाह की हवा निकाली विद्युत प्राधिकरण ने

रायपुर. छत्तीसगढ़ में बिजली को लेकर भाजपाइयों का अफवाह तंत्र लगातार सक्रिय है. इस बीच केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने भाजपाई अफवाह की हवा निकाल दी है. प्राधिकरण के पोर्टल में साफ दिख रहा है कि  बिजली की उपलब्धता सहित विद्युत प्रणालियों की सुदृढ़ता के कारण छत्तीसगढ़ में बिजली सप्लाई की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर बनी हुई है. केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में माह जनवरी से मई 2019 तक विद्युत की उपलब्धता 97.62 प्रतिशत दर्ज हुई. उक्त जानकारी पावर कंपनी के विगत पांच  महीनों में विद्युत की उपलब्धता मांग के अनुरूप बनी हुई है. केन्द्र शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार इस स्थिति को उत्कृष्ट श्रेणी में रखा गया है.

ऊर्जा मंत्रालय के वेबपोर्टल के अनुसार विगत पांच माह जनवरी से मई 2019 तक प्रदेश में मांग के अनुरूप बिजली की आपूर्ति रही. जनवरी, 2019 में बिजली की मां 1990 मिलियन यूनिट थी, जिसके विरूद्ध 1983 मिलियन यूनिट बिजली आपूर्ति की गई. मांग के अनुपात में आपूर्ति में मात्र 0.4 प्रतिषत् कमी दर्ज की गई. सतत् मानीटरिंग और युद्धस्तर पर बिजली व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के फलस्वरूप माह फरवरी और मार्च में यह कमी घटकर मात्र 0.3 प्रतिशत पहुंच गई. बिजली कर्मचारियों के लगातार प्रयासों से माह अप्रैल और मई, 2019 में छत्तीसगढ़ राज्य ने नया कीर्तिमान स्थापित किया, जिसमें मांग के विरूद्ध शत्-प्रतिशत विद्युत प्रदाय किया गया, अर्थात ’’शून्य‘‘ प्रतिशत कमी दर्ज हुई, यह स्थिति राष्ट्रीय स्तर पर मांग और उपलब्धता के औसत से कहीं बेहतर है, यही कारण है कि पिछले 5 महीनों में नेशनल पावर पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार बिजली सप्लाई की विश्वसनीयता 97.62 प्रतिशत रही।

पावर कंपनी के विद्युत गृहों की बेहतर कार्यनिष्पत्ति एवं सतत् मानिटरींग की जा रही है जिससे विद्युत उत्पादन की स्थिति संतोषजनक बनी हुई है.  बढ़ती गर्मी तथा उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार वृद्धि के बावजूद पावर कंपनी अपने उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति करने में सफल रही।

 

ये भी पढ़ें...