देश

गुटखे का पैसा खाओगे तो परिवार में कैंसर हो जाएगा... और फिर...कहर बनकर टूटी पुलिस

गुटखे का पैसा खाओगे तो परिवार में कैंसर हो जाएगा... और फिर...कहर बनकर टूटी पुलिस

रायपुर. अगर आप सरकारी अफसर है तो आपको अपने मातहतों को ऊर्जा से लबरेज कर सकारात्मक काम लेने का हुनर आना चाहिए. हर जगह अपनी पदस्थापना के दौरान नवाचार के लिए मशहूर रहे पुलिस अफसर हिमांशु गुप्ता ( अब दुर्ग आईजी ) को मालूम था कि अन्य जिलों की तरह  दुर्ग की पुलिस भी गुटखे के कारोबारियों से उपकृत होते रहती है. बस... उन्होंने अपने मातहत पुलिस कर्मचारियों की एक बैठक ली और बेहद संवेदनात्मक ढंग से कहा- क्या आप जानते हैं कि जो कुछ भी हम बुरा करते हैं उसका असर हमारे परिवार पर होता है. याद रखो... अगर गुटखे का पैसा खाओगे तो एक न एक दिन परिवार के किसी न किसी सदस्य को कैंसर हो जाएगा. उनकी यह टिप्पणी एक पंच लाइन थीं और फिर पुलिसकर्मियों ने छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर यह साबित कर दिया कि वे अपने परिवार को कैंसर से मुक्त रखना चाहते हैं.

पिछले महीने 29 अप्रैल को गुटखा कारोबारियों को धरपकड़ की सबसे पहली कार्रवाई जेवरा-सिरसा पुलिस ने की. पुलिस को यह सूचना मिल गई थी कि एक पिकअप क्रमांक सीजी 07 बीजी 2279 में पानराज गुटखा भरकर भिलाई ले जाया जा रहा है. पुलिस टीम ने तत्काल अलर्ट होकर घेराबंदी की और पिकअप को पकड़ लिया. जांच के दौरान पिकअप से हरे रंग की आठ बोरियों में छह कट्टा जर्दायुक्त गुटखा मिला. जप्त गुटखे की कीमत तीन लाख 45 हजार छह सौ रुपए आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में पंचम सिंह परिहार, नफीस अहमद, राजेंद्र पंडा,  मोहम्मद बिसमिल्लाह को आरोपी बनाया है, लेकिन खबर है कि ये सारे लोग साजिद खान नाम के व्यक्ति के लिए काम करते हैं. पुलिस ने जेवरा-सिरसा में साजिद खान के गोदाम में भी दबिश देकर लगभग 40 लाख रुपए मूल्य के गुटखे का कच्चा मटेरियल जप्त किया है. यहां यह बताना लाजिमी है कि पूरे प्रदेश में जर्दायुक्त गुटखे के विक्रय में प्रतिबंध है बावजूद हर जगह इसकी बिक्रीधड़ल्ले से होती है. छत्तीसगढ़ की राजधानी में भी गुटखा कारोबारी पुलिस की मिली-भगत से करोड़ों का अवैध व्यापार संचालित कर रहे हैं. फिलहाल तो जर्दायुक्त गुटखा बेचने के नाम पर जहर बेचने वाले कारोबारियों पर जेवरा-पुलिस ने ही शिकंजा कसा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि आने वाले दिनों में दुर्ग जिले की पुलिस की तरह सभी थानों की पुलिस गुटखा कारोबारियों पर कहर बनकर टूटेगी.

ये भी पढ़ें...