बड़ी खबर

भाड़ में गया कोरोना... छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में होता रहा तबादला

भाड़ में गया कोरोना... छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में होता रहा तबादला

रायपुर. पूरे देश में जब मार्च से लेकर जून के प्रथम सप्ताह तक सरकारी कामकाज लगभग ठप्प था तब छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में उठा-पटक जारी थीं.अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रताड़ना और तबादले के लिए बदनाम हो रहे अभिकरण में इस दौरान भी तबादलों का खेल चलता रहा.

ज्ञात हो कि सामान्य प्रशासन विभाग की तबादला नीति के अनुसार फिलहाल तबादलों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इसी साल 27 मई 2020 को वित्त विभाग के अपर सचिव सतीश पाण्डेय ने एक आदेश में फिर साफ किया कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश की राजस्व प्राप्तियां बेहद कमजोर है इसलिए हर तरह के तबादले केवल समन्वय में अनुमोदन के उपरांत ही किए जा सकेंगे. लेकिन अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिस तरह से अभियंताओं-उप अभियंताओं का तबादला किया है उसे देखकर तो यह लगता नहीं है कि प्रदेश में कोरोना नाम का कोई संकट है या प्रदेश भयावह किस्म के संकट काल से गुजर रहा है?

इसी साल 2 मई 2020 को जांजगीर-चांपा में पदस्थ सबसे ज्यादा विवादास्पद कार्यपालन अभियंता ओपी सिंह का तबादला किया गया. लंबे समय से अंबिकापुर जिले का चक्कर लगाने वाले ओपी सिंह को एक बार फिर परियोजना ईकाई सूरजपुर का काम सौंप दिया गया. तबादले में यह कहीं भी स्पष्ट नहीं था कि श्री सिंह का तबादला समन्वय में अनुमोदन के उपरांत किया गया है. तबादला आदेश की प्रतिलिपि भी केवल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के निज सहायक, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के स्टॉफ आफिसर, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता को ही दी गई.

दो मई को ही कार्य एवं प्रशासनिक सुविधा के लिहाज से अंबिकापुर परियोजना ईकाई क्रमांक एक में पदस्थ सोहन चंद्रा का तबादला किया गया. इन्हें बलरामपुर भेजा गया. इसी तिथि को बलौदाबाजार में पदस्थ पीके गुप्ता अंबिकापुर भेजे गए जबकि 4 मई को परियोजना ईकाई क्रमांक- 2 बीजापुर में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता संतोष साहू को बेमेतरा, पी मोहन राव को परियोजना क्रियान्वयन ईकाई जगदलपुर,पीएल चौरे को परियोजना मंडल क्रमांक एक जगदलपुर, रायपुर में पदस्थ बीएस पटेल को धमतरी, महासमुंद में पदस्थ मनोज रात्रे को जांजगीर-चांपा कर दिया गया.

इसी साल कोरोना काल में 15 मई को ग्यारह उप अभियंता इधर से उधर किए गए. इनके तबादले को लेकर इतनी ज्यादा हड़बड़ी थीं कि जिस दिन सूची बनी और उसी दिन तत्काल प्रभाव से आदेश जारी कर दिया गया. बहरहाल 15 मई को ग्रामीण विकास संभाग मुंगेली में बेहतर ढंग से कार्यों का संपादन कर रहे चंदन यादव और अन्तराम आदित्य को परियोजना क्रियान्वयन ईकाई क्रमांक बीजापुर भेज दिया गया. जांजगीर-चांपा से वासुदेव पोर्ते और श्रीकांत पारधी का तबादला धुर माओवाद प्रभावित नारायणपुर किया गया. कोरबा में पदस्थ भीमदेव कुर्रे और चमन कुमार मिश्रा भी बीजापुर और सुकमा भेजे गए. राजनांदगांव में पदस्थ आलोक खोबरागढ़े और सुनील बारले के कामकाज को लेकर भी कोई शिकायत नहीं थीं बावजूद इसके गुणवत्तापूर्ण कार्य संपादन के नाम पर बीजापुर भेज दिया गया. दुर्ग के ग्रामीण विकास संभाग में कार्यरत धीरेंद्र सोनी, लीलाधऱ ढीमर और भास्कर राव औचार भी सुकमा पदस्थ कर दिए गए. इसी तिथि को एक अन्य आदेश में सतानंद महिकवार, मोविश लहरे, यशवंत साहू और लोकेश सोनी को क्रमशः कोरबा, बलौदाबाजार, कोरिया और बेमेतरा में पदस्थ कर दिया गया. कोरोना काल में एक जून को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सूरजपुर में पदस्थ ओम प्रकाश सिंह की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए उन्हें उनके पैतृक विभाग ( जल संसाधन ) जाने के लिए भारमुक्त कर दिया. इसके लिए बकायदा आदेश जारी हुआ, लेकिन अब तक सिंह ने नए कार्यपालन अभियंता सोहन चंद्रा को चार्ज नहीं दिया है.

छह जून को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव रामलाल खैरवार ने कांकेर में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता यूके कोपूलवार, जशपुर में पदस्थ एसके गुप्ता, सूरजपुर में पदस्थ आरपी गुप्ता और गरियाबंद में पदस्थ सहायक अभियंता आरके रिछारिया को उनके मूल विभाग ( जल संसाधन )  में वापस भेजने के लिए आदेश जारी कर दिया है, लेकिन ये अभियंता भी इस जोड़-तोड़ में लगे है कि किसी भी तरह से ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में तैनाती बनी रहे. बहरहाल अभिकरण में ताबड़तोड़ ढंग से किए जा रहे तबादलों को लेकर कई तरह की चर्चा चल रही है.सवाल भी उठ रहे हैं.  अपना मोर्चा डॉट कॉम ने इस बारे में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आलोक कटियार से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, लेकिन वहां पदस्थ चीफ इंजीनियर दयाशंकर परगनिहा ने कहा कि वरिष्ठ अफसर चाहे तो बगैर समन्वय के भी तबादले हो सकते हैं. समन्वय और अनुमोदन वगैरह की प्रक्रिया बाद में पूरी कर ली जाती है.

ये भी पढ़ें...