बड़ी खबर

पुनीत गुप्ता को थमाया जाएगा आरोप पत्र  सस्पेंड करने की तैयारी भी

पुनीत गुप्ता को थमाया जाएगा आरोप पत्र सस्पेंड करने की तैयारी भी

रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड और डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में करोड़ों के उपकरण खरीदी घोटाले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह के दामाद डाक्टर पुनीत गुप्ता को जल्द ही आरोप पत्र थमाकर सस्पेंड किया जा सकता है. गौरतलब है कि डाक्टर गुप्ता को इसी साल 21 जनवरी को अस्पताल के अधीक्षक पद से हटाकर ओएसडी बनाया गया था. उन्होंने 22 फरवरी 2019 को ओएसडी के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया था और फिर सात दिनों के लिए छुट्टी पर चले गए थे. उम्मीद की जा रही थी कि ओएसडी के पद पर रहते हुए वे तमाम तरह के मामलों का सामना करेंगे, लेकिन अचानक 4 फरवरी को उन्होंने शासन के खाते में एक माह का वेतन लगभग एक लाख 72 हजार रुपए जमा कर मेडिकल कालेज के आवक-जावक शाखा में अपना इस्तीपा सौंप दिया था. इस बीच चर्चा थीं कि देर-सबेर उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाएगा, लेकिन उनके द्वारा किसी भी तरह का नो ड्यूज न दिए जाने चलते उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी गई. अब स्वास्थ्य महकमा उन्हें आरोप पत्र थमाकर सस्पेंड करने की तैयारी कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि उन्हें दो-चार दिनों में सस्पेंड कर दिया जाएगा.

डाक्टर पुनीत गुप्ता पर आरोप है कि डीकेएस अस्पताल को नया बनाने के लिए मनमाने ढंग से 104 करोड़ रुपए फूंके थे. उन्हें कुल 59 करोड़ रुपए के उपकरण की खरीदी करनी थीं, लेकिन नियम-कानून को बलाए-ताक रखकर उन्होंने 128 करोड़ के उपकरण खरीदे. अस्पताल में कुल 141 पदों पर भर्ती की जानी थी, लेकिन चार ऐसे पदों पर भी भर्ती की गई जिसका उल्लेख नहीं था. उन पर एबुलेंस की खरीदी और फार्मेसी की निविदा में गड़बड़ी का आरोप भी लगा. बताया जाता है कि उन्होंने फार्मेंसी में सिंगल टेंडर के जरिए एक व्यापारी को उपकृत किया.

 

ये भी पढ़ें...