बड़ी खबर

सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा से की गंदी बात... ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा से की गंदी बात... ज्वाइंट डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर. प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा से अश्लील बात करने के आरोप छत्तीसगढ़ रायपुर की राजेंद्र नगर पुलिस ने उद्योग विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर संतोष भगत के खिलाफ धारा 354 ( क ) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ममता शर्मा ने बताया कि एक मई को वह एक पारिवारिक कार्यक्रम से घर लौटी ही थीं कि अचानक उसके फोन नंबर पर उद्योग विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर पदस्थ संतोष भगत ने सुबह-सुबह इस बात के लिए फोन लगाया कि वह जल-जंगल-जमीन के मसले पर कुछ बात करना चाहता है. पहले तो वह उस शख्स को पहचान नहीं पाई और यह समझती रही कि कोई संतोष जैन है. बाद में उसने अपना नाम स्पष्ट किया और कहा कि वह उन्हें जानता है और शराबबंदी को लेकर पहले भी चर्चा कर चुका है. ममता शर्मा ने पुलिस को एक ऑडियो टेप भी दिया है जिसमें यह सुनाई देता है कि सरकारें आती-जाती रहती है. आपसे कभी बात होगी समता जजमेंट को लेकर... जल- जंगल-जमीन नक्सली मूव्हमेंट सब खत्म हो जाएगा. बातचीत में सामने वाला यह भी स्वीकार करता है कि वह खुद भी शराब पीता है. ममता शर्मा उन्हें समझाती है कि कोई अपने घर में एक दो पैग पीता है तो अलग बात है, लेकिन शराब की वजह से समाज के एक वर्ग में विघटन बढ़ गया है. बाद में संतोष भगत यह कहकर बातचीत बंद कर देता है कि फिर बातचीत होगी, लेकिन उसका फोन चालू रहता है. ऑडियो में गिलास... पानी... ब्लैक लेबल का जिक्र होता है और पंड़िताइन.................... कहते हुए अश्लील बातें सुनाई देती है.

ममता शर्मा ने बताया कि पूरी बातचीत से ऐसा लग रहा था कि कुछ लोग कार्यालयीन समय में ही एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. ममता ने बताया कि जब उन्होंने उद्योग विभाग के ही कतिपय अधिकारियों से चर्चा की तब पता चला कि ज्वाइंट डायरेक्टर कार्यालयीन समय में भी शराब पीकर आता रहा है. इधर सामाजिक कार्यकर्ता उचित शर्मा, राकेश चौबे, कुणाल शुक्ला, अनिल अग्रवाल, अभिषेक प्रताप सिंह, नागेंद्र दुबे और व्यास मुनि ने ज्वाइंट डायरेक्टर की गिरफ्तारी की मांग की है. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें...