बड़ी खबर

पुनीत गुप्ता के फरार होने में थानेदार संजय पुढ़ीर का रोल

पुनीत गुप्ता के फरार होने में थानेदार संजय पुढ़ीर का रोल

रायपुर. क्या छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाने में पदस्थ थानेदार संजय पुढ़ीर ने पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद पुनीत गुप्ता को शहर छोड़कर फरार होने में मदद की है. बुधवार को अनिल अग्रवाल, कुणाल शुक्ला, राकेश चौबे, ममता शर्मा, नागेंद्र दुबे सहित अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर आरोप लगाया था कि गोलबाजार पुलिस पुनीत गुप्ता को बचाने के खेल में हुई है. सामाजिक कार्यकर्ताओं का यह भी आरोप था कि पुढ़ीर लंबे समय तक पूर्व मुख्यमंत्री और उनके सांसद पुत्र के करीबी थे, सो उन्होंने पुनीत गुप्ता की धरपकड़ में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई. फिलहाल पुनीत गुप्ता के लोकेशन की जानकारी भी पुलिस को नहीं मिल पाई है.

पार्टी ने पल्ला झाड़ा

इधर पूर्व मुख्यमंत्री के दामाद के मामले में भाजपा ने किनारा कर लिया है. खुद को चौकीदार-चौकीदार लिखकर पार्टी का समर्पित सिपाही बताने वाले लोग भी पुनीत गुप्ता को लेकर खामोश चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह को छोड़कर अब तक पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने पुनीत गुप्ता के पक्ष में बयान नहीं दिया है. वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने तो यह कहकर पार्टी नेताओं को सन्नाटे में डाल दिया है कि कानून अपना काम कर रहा है.

अकेला दामाद ही भारी

पुनीत गुप्ता को लेकर हर रोज नई-नई सनसनी सामने आ रही है. उनके एक से बढ़कर एक कारनामों के चलते राजनीति के धुंरधर भी मानकर चल रहे हैं कि दामाद बाबू चुनाव में भाजपा के लिए मुसीबत का पहाड़ बनकर उभरने वाले हैं.

 

ये भी पढ़ें...