बड़ी खबर

मुकेश गुप्ता को  केस लड़ने के लिए 10 करोड़ का चंदा

मुकेश गुप्ता को केस लड़ने के लिए 10 करोड़ का चंदा

राजकुमार सोनी

रायपुर. कई गंभीर धाराओं में आरोपी बनाए गए पुलिस अफसर मुकेश गुप्ता को केस लड़ने के लिए लगभग 26 थानों के प्रभारियों ने 10 करोड़ रुपए की बड़ी राशि एकत्र की है. सरकार के पास इस बात की पुख्ता सूचना मिलने के बाद अब सभी थाना के प्रभारियों को हटाने की तैयारी चल रही है. सूत्र कहते हैं कि अब-तब में मुकेश गुप्ता के करीबी थाना प्रभारियों पर गाज गिर सकती है. इसके अलावा गुप्ता की अत्यंत निकटतम रही रेखा नायर पर भी शिकंजा कसा जा सकता है. सूत्रों का दावा है कि देर रात रेखा नायर पर भी मामला दर्ज हो सकता है.

मुकेश गुप्ता इन दिनों दिल्ली में सुपर सीएम अमन सिंह और अधिवक्ताओं के साथ बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं, लेकिन एसीबी में अपनी पहुंच के चलते वे अब भी हर गतिविधि पर नजर गड़ाए हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि आर्थिक अपराध अन्वेषण और करप्शन ब्यूरो में उनके करीबी लोग पदस्थ हैं जिसके चलते पुलिस उनका पता-ठिकाना भी ढूंढ नहीं पा रही है. माना जा रहा है कि गुप्ता को इनवेस्टिगेशन एवं जांच के सभी बिंदुओं की जानकारी मिल रही है. इस मामले में दीपक नाम के एक अफसर पर भी शक की सुई घूम गई है. बताया जाता है कि इस अधिकारी की नजदीकियां सुपर सीएम के साथ है जिसकी वजह से गुप्ता के खिलाफ होने वाली हर घटनाक्रम की जानकारी लीक हो रही है. संजय नाम के एक निरीक्षक को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस निरीक्षक के नेतृत्व में ही थाना प्रभारी हेम प्रकाश, प्रेम अवधिया, किरीत, विशाल, संदीप चंद्राकर, अमित बेरिया सहित अन्य कई से अच्छी खासी रकम एकत्रित की गई है. सूत्रों का दावा है कि लगभग 10 करोड़ रुपए एकत्र करने वाले सभी थाना प्रभारी वे हैं जिनकी पोस्टिंग भाजपा के शासनकाल में मुकेश गुप्ता ने करवाई थी. हालांकि न्याय के मंदिर पर कोई जज पैसा लेकर स्टे देता होगा ऐसा उदाहरण आज तक सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दस करोड़ की बड़ी राशि केस लड़ने और स्टे हासिल करने के नाम पर ही एकत्र की गई है. सरकार के पास इस बात की भी पुख्ता सूचना पहुंची है कि एक उद्योग समूह ने गुप्ता को गोविंद कुंज में बंगला मुहैया करवाया है, जहां फिलहाल 12 से ज्यादा सीए गुप्ता के अस्पताल की बैलेंसशीट को ठीक करने का काम कर रहे हैं. सूत्र कहते हैं कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए रेखा नायर भी फिलहाल अंडर ग्राउंड हो गई है. उस पर जल्द ही एफआईआर दर्ज किए जाने की जानकारी मिल रही है.

ये भी पढ़ें...