पहला पन्ना

अंतागढ़ मामले में मंतूराम, अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत और रमन सिंह के दामाद के खिलाफ मामला दर्ज

अंतागढ़ मामले में मंतूराम, अजीत जोगी, अमित जोगी, राजेश मूणत और रमन सिंह के दामाद के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर. बहुचर्चित अंतागढ़ मामले में पंडरी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य एवं प्रवक्ता किरणमयी नायक की रिपोर्ट के आधार पर राजधानी की पंडरी पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 171 इ, 171 एफ, 406, 420, 120, धारा 9, 13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

अपनी रिपोर्ट किरणमयी नायक ने कहा है कि वर्ष 2014 में अंतागढ़ के उपचुनाव में कांग्रेस ने मंतूराम पवार को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन थोड़े ही दिनों के बाद मंतूराम पवार मैदान छोड़कर चले गए. उनके इस कृत्य से पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा. जब पार्टी ने इसकी छानबीन की तो पता चला कि मंतूराम को मंत्री राजेश मूणत, विधानसभा के सदस्य अमित जोगी, लोकसेवक पुनीत गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आर्थिक प्रलोभन दिया था. किरणमयी नायक ने अपना मोर्चा डॉट काम को बताया कि उन्होंने इस मामले से जुड़े सभी आवश्यक तथ्यों और दस्तावेजों के साथ पहले भी सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी, लेकिन तब उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया था. अब जबकि एक बार फिर मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित हो गई है तो रिपोर्ट लिखवाई है. किरणमयी ने फिलहाल मामले से जुड़े कुछ अहम सबूत सौंपे हैं और कहा है कि जब भी पुलिस को मूल टेप और ट्रांसक्रिप्ट के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी तो वह उन्हें सौंप देगी. उन्होंने कहा कि अंतागढ़ में लोकतंत्र का चीरहरण करने की घृणित कोशिश की गई थी. पूरे मामले में कई करोड़ रुपए की डील के बाद मंतूराम पवार ने अचानक अपना नाम वापस ले लिया था. इस घटना के थोड़े ही दिनों बाद मंतूराम ने भाजपा प्रवेश कर कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि कर दी थी.

 

ये भी पढ़ें...