पहला पन्ना

जब मुख्यमंत्री ने अजय चंद्राकर की तरफ मुखातिब होकर कहा- मैं आपसे बहुत कमजोर हूं...मगर किस मामले में... ये सत्यनारायण जी बताते रहते हैं

जब मुख्यमंत्री ने अजय चंद्राकर की तरफ मुखातिब होकर कहा- मैं आपसे बहुत कमजोर हूं...मगर किस मामले में... ये सत्यनारायण जी बताते रहते हैं

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के युवाओं को नौकरी देने के मामले में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक देखने को मिली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सधी हुई तैयारी के साथ जवाब दे रहे थे, लेकिन विपक्ष के सदस्य टोका-टाकी करते रहे. वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर ने जब दो-तीन बार हस्तक्षेप कर मामले को गंभीर बताया तब मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- अजय जी...मैं आपके मामले में बहुत कमजोर हूं. मगर किस मामले में कमजोर हूं ये सत्यनारायण जी हमको बताते रहते हैं. मुख्यमंत्री के इस कथन के बाद सदन में हंसी का फव्वारा छूट पड़ा. प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री के इस कथन के निहितार्थ ढूंढे जाते रहे.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने यह जानना चाहा था कि प्रदेश में जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2022 तक कुल कितने लोगों को नौकरी दी गई है. उन्होंने अनियमित, संविदा में पदस्थ कर्मचारियों और दैनिक वेतनभोगियों की नियुक्ति का मामला भी उठाया. जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि हर कार्य की एक प्रक्रिया होती है. सभी तरह की नियुक्तियों के संबंध में प्रक्रिया जारी है. बघेल ने बताया कि जनवरी 2019 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक 20 हजार 291 लोग नियुक्ति पा चुके हैं, शेष के लिए प्रक्रिया जारी है. अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी को नियमित किए जाने को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने विधि विभाग से अभिमत मांगा है जबकि विधि विभाग ने महाधिवक्ता का अभिमत प्राप्त होने के बाद जानकारी देने की बात कहीं है. मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले इसे लेकर वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव और सार्वजनिक उपक्रम विभाग की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की गई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि कमेटी की एक बैठक में विभागाध्यक्ष कार्यालय, निगम मंडल, संस्था में पूर्व से कार्यरत अनियमित दैनिक वेतनभोगियों और संविदा में कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी चाही गई है. अभी तक 33 विभागों ने जानकारी दी है. शेष विभागों से भी जल्द ही जानकारी देने को कहा गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमितिकरण की मांग को लेकर सरकार काफी गंभीर है तभी इसे घोषणा पत्र में शामिल किया गया है.

भाजपा नेता शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार देने के मामले में गलत आंकड़े पेश कर रही है. उन्होंने वित्त विभाग की ओर से 40 हजार 35 पदों पर भर्ती की स्वीकृति को लेकर जानकारी चाही. मुख्यमंत्री ने कहा कि सदस्य का प्रश्न काफी विस्तृत हैं जिस पर एक लाइन में जवाब देना संभव नहीं है. मुख्यमंत्री ने सदन में वर्षवार दी गई नौकरियों के आंकड़े पढ़कर सुनाए. मुख्यमंत्री की ओर से दी जाने वाली इस जानकारी के बाद भी विपक्ष के सदस्य टोका-टाकी करने लगे तो आसंदी की ओर से कहा गया कि सब जानकारी परिशिष्ट में उपलब्ध है. माननीय सदस्य वहां से पढ़ सकते हैं. विपक्ष के शोरगुल के बीच कांग्रेस के सदस्य मोहन मरकाम ने कहा कि जो लोग 15 साल में ठीक ढंग से किसी को भी रोजगार नहीं दे पाए वे लोग हमसे रोजगार पर जवाब मांग रहे हैं. विपक्ष ने सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर वाकआउट भी किया.

 

ये भी पढ़ें...