पहला पन्ना

अकेले राजनांदगांव जिले की विकास यात्रा में फूंके गए 12 करोड़

अकेले राजनांदगांव जिले की विकास यात्रा में फूंके गए 12 करोड़

रायपुर. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार रहने के दौरान कभी सुराज यात्रा निकाली जाती थीं तो कभी विकास यात्रा. पिछले साल वर्ष 2018 में ठीक चुनाव से पहले डाक्टर रमन सिंह की सरकार ने कामकाज को प्रदर्शित करने के लिए विकास यात्रा निकाली थीं. अलग-अलग जिलों में निकाली इस यात्रा में अरबों रुपए फूंके जाने का अनुमान है.अकेले राजनांदगांव जिले में जो यात्रा निकाली गई उस पर सरकार के विभिन्न विभागों ने 12 करोड़ पांच लाख, दो हजार तीन सौ बत्तीस रुपए का व्यय दर्शाया है.

डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर सिंह ने इस बार मानसून सत्र में एक प्रश्न के जरिए यह जानना चाहा था कि राजनांदगांव जिले में वर्ष 2018-19 में जो विकास यात्रा निकाली गई थीं उस पर कुल कितना खर्च हुआ है. जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया है कि कुल 12 करोड़ पांच लाख दो हजार तीन सौ बत्तीस रुपए जनरेटर एवं फ्लैक्स, प्रमाण पत्र वितरण, पाम्पलेट सहित अन्य मद में खर्च किए गए . विकास यात्रा में इस राशि का व्यय जिला पंचायत कार्यालय, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, श्रम पदाधिकारी, खैरागढ़- डोंगरगढ़- राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग और जनपद पंचायत के नाम पर दर्शाया गया है.

ये भी पढ़ें...