पहला पन्ना

शिव डहरिया के आगे हाथ जोड़ लेते हैं अजय चंद्राकर

शिव डहरिया के आगे हाथ जोड़ लेते हैं अजय चंद्राकर

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के जनवरी- मार्च के सत्र में बहुत से प्रश्न और ध्यानाकर्षण खास रहे हैं. इन सबके बीच एक खास बात यह भी हुई है कि कांग्रेस को पूर्व संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर से मुकाबले के लिए एक नेता मिल गया है. पूर्व मंत्री चंद्राकर को अच्छा वक्ता माना जाता है. उनके बारे में यह विख्यात है कि वे हर मामले में हस्तक्षेप कर सकते हैं और करते भी हैं, लेकिन कई मर्तबा उनके हस्तक्षेप से सदन गरम हो उठता है.अजय चंद्राकर के अमूमन हर विषय पर हस्तक्षेप का सामना इन दिनों शिव डहरिया कर रहे हैं. उनका अंदाज इतना सधा हुआ रहता है कि चंद्राकर को भी हाथ जोड़ना ( नमन वाली मुद्रा में ) पड़ रहा है.

सदन के भीतर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंक-झोंक स्वाभाविक ढंग से होती रही है. अभी हाल के दिनों में जब हुडको की जमीन के मामले में अजय चंद्राकर ने हस्तक्षेप किया तो शिव डहरिया ने उन्हें अपने अंदाज में समझाया और कहा- मैं मंत्री हूं और मैं जवाब दूंगा... आप बार-बार खड़े क्यों हो जाते हैं. दोनों नेताओं के बीच प्रश्नकाल और ध्यानाकर्षण के दौरान कई बार नोंक-झोंक हो चुकी है. बुधवार को भी दोनों नेता बिलासपुर शहर के सीवरेज और गढ़ढों के मामले में उलझे तो अध्यक्ष चरणदास महंत को हस्तक्षेप करना पड़ा. प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अवैध स्लाटर हाउस के मामले में अजय चंद्राकर उन्हें घेरना चाहते थे, लेकिन ढंग से घेर नहीं पाए. बहरहाल सदन के बाहर और भीतर दोनों नेताओं का मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है.

 

ये भी पढ़ें...